logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Specificity
विशिष्‍टता किसी जीव अथवा पदार्थ की एक निश्‍चित पर्यावरणीय अवस्था में रहने की सीमा।

Specimen
प्रतिदर्श कोई जीव अथवा निर्जीव वस्तु का नमूना जिसका वैज्ञानिक परीक्षणों में प्रयोग किया जाता है।

Spectrophotometer
स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी ऐसा यंत्र जिसके द्‍वारा विद्‍युत चुंबकीय विकिरण की सहायता से किसी पदार्थ की सांद्रता, व अन्य गुणों का अध्ययन किया जाता है।

Spectroscopy
स्पेक्ट्रोस्कोपी वैश्‍लेषिक रसायन की ऐसी शाखा जिसमें परमाणु की सरंचना तथा अणुओं का रासायनिक संगठन निर्धारित किया जाता है। किसी विशिष्‍ट अणु द्‍वारा विद्‍युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम की किसी भी तरंग दैर्ध्य की ऊर्जा का कितना भाग अवशोषित या उत्सर्जित होता है, का मापन इससे किया जाता है।

Speleology
गुहा विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत गुफाओं की प्राकृतिक अवस्थाओं और जीवधारियों का अध्ययन किया जाता है।

Spiladophilous
मृत्‍तिकारागी चिकनी मिट्‍टी में रहने वाले जीव।

Spillway
अधिप्लव मार्ग अतिरिक्‍त द्रव के निकलने का मार्ग।

Sprigging
तृण रोपण घास के तने और जड़ के भाग का रोपण।

Spring
झरना भूमि में से जल का प्राकृतिक प्रवाह।

Spring cultivation
बसंत कृषि बसंत ऋतु में होने वाली खेती।


logo