ठोस अपशिष्ट निपटान
उस कूड़े - कचरे की अंतिम रूप से व्यवस्था करना जिसका उद्धार अथवा पुन : चक्रण नहीं किया गया हो।
Solid waste management
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
स्रोत से लेकर उन्हें पुन: प्राप्त करने की प्रक्रियाओं और उनके निपटान तक अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन।
Soot
कज्जल
तारकोल संसिक्त कार्बन कणों का समूहन जो उस समय बनता है जिस समय कार्बनी पदार्थ का पूर्णत: दहन नहीं होता।
Spatial distibution
स्थानिक वितरण
किसी जीव का दिए गए क्षेत्र में क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर वितरण।
Specialised process
विशिष्ट प्रक्रिया
प्रस्तावित विकास से विशेषत: संबद्ध प्रक्रिया।
Specialised report
विशिष्ट रिपोर्ट
परियोजना के किसी खास पहलू पर बनाई गई रिपोर्ट।
Speciation
जातिउद्भव
किसी एक जाति से, दो जातियों की प्राकृतिक चयन पर्यावरण परिवर्तन होने के कारण उत्पन्न होने का प्रक्रम। इस प्रक्रम को संपन्न होने में हजारों वर्ष लगते हैं।
Species - area curve
स्पीशीज - क्षेत्र वक्र
स्पीशीज बनाम क्षेत्र का आलेख जो क्षेत्र नमूना बढ़ने के अनुसार स्पीशी की संख्या में उपगामी वृद्धि का वर्णन करता है।
Species invasion
स्पीशीज आक्रमण
किसी ऐसे क्षेत्र में किस जाति का आप्रवासन तथा संस्थापित होना जिनमें वे पहले नहीं होती थीं।
Species richness
स्पीशीज समृद्धि
किसी समुदाय, पारितंत्र, दृश्यभूमि, प्रदेश आदि में विद्यमान जातियों की कुल संख्या।