logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Stack ventilation system
चिमनी संवातन तंत्र ऐसी प्रक्रिया जिसमें वायु तापमान की भिन्‍नता द्‍वारा वायु प्रवाह उत्प्रेरित कर संवातन के लिए प्रयुक्‍त करते है।

Staff gauge
स्टॉफ गॉज जल की सतह से गहराई मापन हेतु चिह् नित लकड़ी, धातु की प्लेट या दीवार इत्यादि।

Stagnation
निश्‍चलता जिसमें कोई गति नहीं हो।

Stagnoplankton
निश्‍चल प्लवक रुके हुए जल में सतही वनस्पति।

Stand of tide
ज्वार - स्थिरता उच्‍च या निम्‍न जल स्तर के बीच का अंतराल जब ज्वार की ऊंचाई में कोई परिवर्तन नहीं होता है।

Standard
मानक तुलना करने के लिए चयनित इकाई।

Standard climate
मानक जलवायु मानक विधियों द्‍वारा किसी मौसम केंद्र द्‍वारा जलवायु अभिलेखन।

Standing crop
खड़ी फसल किसी दिए हुए समय में किसी जैविक निश्‍चित क्षेत्र में एक या अधिक जातियों की जैविक पदार्थ की सकल मात्रा।

Standing water
अप्रवाही जल भूमि की सतह पर स्थिर जल।

Standing water level
अप्रवाही जल स्तर किसी भू - वेधन - छिद्र में जल का स्तर जो कुछ समय तक अबाधित छोड़ दिए जाने पर प्राप्‍त होता है।


logo