logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Standing wave
स्थिर तरंग एक प्रकार की तरंग जिसमें सतही जल बिना आगे बढ़े एक निश्‍चित निस्पंद में ऊर्ध्वाधर दोलन करता है।

Stationary phase
स्थिर अवस्था वृद्‍धि चक्र में वह समय जब मृत्यु दर और वृद्‍धि दर समान होती है।

Stationary source
स्थिर स्रोत ऐसा प्रदूषण उत्सर्जक जो एक स्थान पर स्थिर रहता है।

Stenochoric
अल्पविस्तारी ऐसा वर्गिकी समूह जिसका वितरण स्थिर जलवायु तक परिसीमित क्षेत्र में हो और एक या कुछ ही पादप समुदायों में सीमित हो।

Stenocoenose
अल्पवितरणी ऐसी प्रजाति जो निश्‍चित लवणीय परासरणी परास तक सीमित हो।

Stenomorph
अल्पआकारी तंग आवास के कारण अति लघु आकार का हो जाना।

Stenophotic
तनुप्रकाशी न्यूनतम विचलन के लिए निश्‍चित प्रकाश की आवश्यकता।

Stenophyllous
तनुपर्णी नदी किनारे पाए जाने वाले पौधे जिनकी पत्‍तियां रेखीय या बहुत पतली होती हैं।

Stenothermal
तनुतापीय सीमित तापीय परास में पाई जाने वाली प्रजातियां।

Stenotope
तनुस्थैतिक ऐसे जीव जो एक ही प्रकार के आवास तक सीमित रहते हैं।


logo