logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Slash and burn
काट तथा दहन स्थानीय कृषि की ऐसी विधि जिसमें वनस्पति को काटा, सुखाया और जलाया जाता है और उससे खाली हुई जमीन का उपयोग खेती के लिए किया जाता है।

Sludge
आपंक जलीय तंत्र में वायु अथवा जल उपचार प्रक्रिया द्‍वारा हटाए गए हानिकारक अर्ध - ठोस अवशिष्‍ट।

Sludge digester
आपंक पाचक ऐसी टंकी जिसमें आपंक का जैविक रूप से निकर्षण किया जाता है। इस प्रक्रिया में ऊर्जा निकलती है और आपंक का अधिकांश भाग मेथेन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल में परिवर्तित हो जाता है।

Slurry
कर्दम अघुलनशील पदार्थ का जलीय मिश्रण जो प्रदूषण नियंत्रण तकनीकों के परिणामस्वरूप बनता है।

Smelter
प्रगालक एक ऐसी विधि जिसके द्‍वारा अयस्क को पिघलाया या गलाया जाता है। जिसमें प्राय: ऐसे रासायनिक परिवर्तन हो जाते हैं जो इसमें विद्‍यमान धातु को अलग कर देते हैं।

Smog
धूमकुहा धुआं और प्राकृतिक कुहरा का संयोग जो मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में बनता है और बहुत ही हानिकारक होता है।

Smog index
धूमकूहा सूचकांक ऐसा गणितीय संबंध जिसमें प्रकाश - रासायनिक धूमकुहा की उपस्थिति या अनुपस्थिति का निर्धारण किया जाता है।

Snow drift
1. वातोढ़ हिम 2. हिमापोढ़ पवन द्‍वारा वाहित हिम का ढेर जो प्राय: किसी रूकावट के कारण एक आरक्षित स्थान पर जम जाता है। इससे सड़कों तथा रेलमार्गों के यातायात भी अवरूद्‍ध हो सकते हैं।

Social forestry
सामाजिक वानिकी यह समाज द्‍वारा सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्‍न कृषि, जलवायु एवं विभिन्‍न प्रकार की मृदाओं में वन वर्धन और संरक्षण का कार्यक्रम है जिसके द्‍वारा 1. पड़त भूमि व पंचायत भूमि पर मिश्रित वन लगाए जाते हैं। 2. उजड़े वनों का पुन : वनीकरण करना और उसके चारों ओर रक्षक मेखला बनाना है।

Social impact assessment
सामाजिक प्रभाव आकलन किसी योजना को प्रारंभ करने से पहले इस बात का पता लगा लेना कि विशिष्‍ट नीतिगत कार्यो अथवा परियोजना के विकास से संबंधित कार्यो के सामाजिक परिणाम क्या होंगें। विशेषत: राष्‍ट्रीय, राज्य स्तर या नीति विषयक विधानों के संदर्भ में।


logo