logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sheet erosion
परत अपरदन वर्षा तथा प्रवाहित जल द्‍वारा भू- पृष्‍ठ से मिट्‍टी की पतली सतह को हटाए जाने की क्रिया।

Shelford law of tolerance
शेलफोर्ड सह् यता नियम किसी जीव अथवा जाति की उपस्थिति और सफलता अधिकतम और न्यूनतम संसाधन उसकी सह् यता परास पर निर्भर है।

Shifting cultivation
स्थानांतरी कृषि कृषि की एक ऐसी पद्‍धति जिसमें प्राकृतिक वनों की पट्‍टियों को साफकर उनके स्थान पर फसलों की अस्थायी खेती की जाती है।

Short term pesticide
अल्पकाली पीड़कनाशी ऐसा पीड़कनाशी जो अनुप्रयोग के तुरंत बाद ही निराविषी उपोत्पाद में टूट जाता है।

Sibling species
समाभासी जातियां निकट रूप से संबंधित जातियों के जोड़े या समूह जो जनन रूप से विलग किंतु आकृतिक रूप से समरूप होते हैं।

Sick building syndrome
रूग्ण भवन संलक्षण बंद इमारतों जैसे - घरों, दफ्तरों, फैक्टरियों आदि के भीतर व्याप्‍त वायु - प्रदूषण के कारण होने वाले रोग - लक्षण। ये प्रदूषक रसायन, सूक्ष्मजीव, ऐस्बेस्टॉस, रेडॉन आदि हो सकते हैं।

Silicosis
सिलिकामयता फुप्फुस का वह रोग जो खनन अथवा शैल चूर्णन क्रियाओं से निकली सिलिका धूल के सांस द्‍वारा फेफड़ों में जाने से होता है।

Silurian period
सिल्यूरियन कल्प पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में पुराजीवी महाकल्प (पेलियोज़ोइक एरा) का एक खंड जिसकी अवधि लगभग 30 करोड़ वर्ष से 30 करोड़ वर्ष पूर्व तक मानी जाती है। प्रथम स्थलीय पौधे तथा वायु में सांस लेने वाले प्रथम स्थलीय प्राणी इस कल्प की विशेषताएं है।

Silviculture
वन - संवर्धन इमारती लकड़ी प्राप्‍त करने के उद्‍देश्य से व्यापक पैमाने पर वृक्षों को उगाना।

Sink
सिंक पर्यावरण में ऐसा स्थान जहां पर कोई पदार्थ इकट्‍ठा किया जाता है।


logo