सैप्टिक टैंक
घरेलू अपशिष्ट के निक्षेपण के लिए प्रयुक्त एक भूमिगत टैंक। अपशिष्ट में जीवाणु जैव पदार्थ को विघटित करते हैं, और गाढ़ा पंक तली में बैठ जाता है। नियमित समयांतराल पर गाढ़ा पंक बाहर निकाला जाता है।
Seral
सीरल
एक वंशक्रमिक समुदाय जो अभी तक परिपक्वता अथवा चरम सीमा तक नहीं पहुँचता है। जैसे ही समग्र उर्वरता श्वसन से अधिक होती है, वंशक्रमिक समुदाय साधारण रूप से खड़ी फसल में वृद्धि दर्शाते हैं और इस प्रकार नेट उर्वरता शून्य से अधिक होती है।
Sere
क्रमक
प्रारंभिक चरण से चरम समुदाय तथा पारिस्थितिक समुदायों का एक अनुक्रम। एक विशेष क्षेत्र में समुदाय परिवर्तन की अवस्थाओं की श्रृंखला जिसमें समष्टियों का परिवर्तन होता है और वे स्थिर अवस्था में पहुंचती हैं। देखें - succession।
Serrile
स्थानबद्ध, स्थावरे
1. उन जीवों के लिए प्रयुक्त जो निकटता से अन्य वस्तुओं अथवा अवस्तर से जुड़े होते हैं।
2. वह जीव जो स्थायी रूप से सतह से संलग्न होता है।
Sewage
वाहित मल
आवासीय एवं व्यावसायिक स्रोतों द्वारा उत्पन्न अपशिष्ट तथा अवशिष्ट जल जो सीवर में छोड़ दिया जाता है।
Sewage disposal
वाहित मल निपटान
सीवर के हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने और नष्ट करने अथवा हानिरहित पदार्थों में बदलने की प्रक्रिया।
Sewage effluent standard
वाहितमल बहि : स्राव मानक
बहि : स्रावी मानकों को पारंपरिक सीवर - संयंत्रों में जैव ऑक्सीजन मांग एवं निलंबित ठोसों के लिए उद्धृत किया जाता है।
Sewage farming
वाहितमल कृषि
उपचारित वाहितमल को खेती के लिए प्रयोग करना। यह वाहितमल के निपटान और पोषक पदार्थों और जल के पुन: चक्रण की वैकल्पिक विधि है।
Sewer tank
वाहित मल टंकी
वह टंकी जिसमें वाहितमल का संग्रह होता है।
Sewerage
मल व्यवस्था
वाहितमल संग्रहण, उपचार और निपटान का संपूर्ण तंत्र है।