logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Secondary succession
द्‍वितीयक अनुक्रमण ऐसे क्षेत्र में अनुक्रमण जिसमें पहले से ही पादप समुदाय विद्‍यमान थे।

Secondary treatment
द्‍वितीयक उपचार सर्वाधिक मान्य अपशिष्‍ट उपचार का द्‍वितीय चरण जिसमें जीवाणु द्‍वारा अपशिष्‍ट के कार्बनिक अवय़वों का उपभोग कर लिया जाता है।

Sediment trap
तलछट संपाश किसी विकास स्थल पर तलछट को रोकने तथा एकत्र करने की युक्‍ति।

Sedimentary rock
अवसादी शैल ऐसी चट्‍टान जो प्राणियों एवं पादपों, उनके उत्पाद एवं अवशेष तथा विभिन्‍न प्रकार के रासायनिक जैविक एवं वायुमंडलीय प्रभावों से बने शैवाल खंडों के मिश्रण से बनती है।

Sedimentation
अवसादन भौतिक, रासायनिक अथवा जैविक प्रक्रियाओं द्‍वारा अकार्बनिक एवं कार्बनिक पदार्थों का तल पर जमा होना।

Sedimentation analysis
अवसादन विश्‍लेषण अवसादन दर की भिन्‍नता के आधार पर यांत्रिक विश्‍लेषण की प्रक्रिया।

Sedimentation constant
अवसादन स्थिरांक कोलाइडी कणों के व्यवहार का विभिन्‍न बल की स्थितियों में अध्ययन, मुख्यत: अपकेंद्री बलों के प्रभाव में एकत्रित कणों की मात्रा।

Sedimentation rate
अवसादन दर किसी द्रव में नीचे बैठ जाने वाले तलछट की दर जिसे प्रति सेकंड प्रति डाइन प्रति सेमी से अभिव्यक्‍त किया जाता है।

Sedimentation tank
अवसादन टंकी ऐसा जलाशय या द्रोणी जिसके अवशिष्‍ट पदार्थों में विद्‍यमान निलंबित समान ठोस पदार्थ गुरुत्व बल के कारण उसकी तल में बैठ जाते हैं। जल प्रवाह का वेग कम होने के कारण वे बह नहीं पाते।

Seed bank
बीज बैंक ऐसा स्थान जहां विभिन्‍न पादपों विशेषत: दुर्लभ एवं लुप्‍त प्राय: किस्मों के बीज संग्रहित किए जाते हैं।


logo