logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Scoping
परिदृश्यन किसी नीति, कार्यक्रम या परियोजना के निर्माण से पहले उसके संभावी प्रभाव को ज्ञात करने की प्रक्रिया।

Scoping report
परिदृश्यन रिपोर्ट परिदृश्यन प्रक्रिया के अंग के रूप में तैयार की गई वह रिपोर्ट जिसमें प्रस्ताविक परियोजना का विवरण, पर्यावरणीय तथा अन्य पहलू एवं पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के उद्‍देश्य से एक अध्ययन - योजना आदि को शामिल किया जाता है।

Scrap material
स्क्रेप पदार्थ उत्पादन प्रक्रियाओं के पश्‍चात् निकाल कर अलग कर दिए पदार्थ जो फिर से उपयोगी बनाए जा सकते हैं।

Screening
संवीक्षा यह जानने के लिए कि क्या किसी नीति कार्यक्रम या परियोजना का पर्यावरण प्रभाव आकलन किया जाना चाहिए या नहीं उसके लिए आरंभिक कार्यवाही / जांच करन।

Scruber
मार्जक वायु प्रदूषण प्रबंधन की एक ऐसी युक्‍ति जिसके द्‍वारा बाहर निकल रहे प्रदूषकों को जल - छिड़काव द्‍वारा, अपमार्जक द्‍वारा या एक शुष्क प्रक्रिया द्‍वारा हटा दिया जाता है।

Sea breeze
समुद्र समीर स्थानीय समीर जो दोपहर के समय समुद्र से स्थल की ओर उस निम्‍न दाब की ओर चलता है जो भूमि के अपेक्षाकृत अधिक गर्म हो जाने के कारण उत्पन्‍न हो जाता है।

Secondary consumer
द्‍वितीय उपभोक्‍ता ऐसे जीवधारी जो भोजन श्रृंखला में दूसरे उपभोक्‍ता को अपना भोजन बनाते है।

Secondary effect
द्‍वितीयक प्रभाव पारितंत्र को आधार प्रदान करने वाले संघटकों पर प्रतिबलों की क्रिया जो फिर संबंधित पारिस्थितिक संघटन को प्रभावित करती है।

Secondary infection
द्‍वितीयक संक्रमण मूल संक्रमण होने के बाद दूसरे संक्रमण का साथ ही हो जाना जिसका कारक पहले संक्रमण कारक से भिन्‍न होता है।

Secondary pollutant
द्‍वितीयक प्रदूषक ऐसे प्रदूषक जो प्राथमिक प्रदूषक और वायुमंडल में विद्‍यमान घटक की अभिक्रिया से बनते हैं।


logo