logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sanitation
स्वच्छता मानव के भौतिक पर्यावरण में सभी कारकों का नियंत्रण जो हमारे भौतिक पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा जीवन पर हानिकारक प्रभाव डालते अथवा डाल सकते हैं।

Sanitizer
स्वच्छकारी सूक्ष्मजीवी पादपजात को उन स्तरों तक कम करने वाले कारक जो जनस्वास्थ्य की दृष्‍टि से सुरक्षित माने जाते हैं।

Sapling
पौध नवोद्‍भिद् के बीज पत्रक गिरने के उपरांत तरुण पादप की अवस्था।

Saponification
साबुनीकरण ट्राइएसाइल ग्लिसरॉल का क्षारीय जल अपघटन करके वसा अम्ल बनने की प्रक्रिया साबुनीकरण कहलाती है।

Saprophagous
मृतभक्षी वह जीव जो मृत, विगलित जैव पदार्थ से भोजन प्राप्‍त करता है। जैसे कुछ भृंग (गुबरैला), घरेलू मक्खी के डिंभक आदि।

Saprophyte
मृतोपजीवी वह पौधा जो अपना भोजन अजीवित जैव पदार्थो से प्राप्‍त करता है।

Satellite climatology
उपग्रह जलवायुविज्ञान मुख्य रूप से पृथ्वी का चक्‍कर काट रहे उपग्रह से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर जलवायु का अध्ययन।

Satellite imagery
उपग्रह बिंबावली पृथ्वी के चक्‍कर लगाने वाले उपग्रहों द्‍वारा एकत्रित भूदृश्य तथा विस्थल की दूरस्थ संवेदी सूचना।

Savanna (savana)
सवाना उष्‍णकटिबंधीय घास स्थल, जहां लंबी घास, दूर - दूर वृक्ष तथा मरूद्‍भिद् लक्षण वाली झाड़ियां पायी जाती हैं। इस प्रकार के क्षेत्रों में घास का सतत् आवरण नहीं होता, बल्कि कहीं - कही नग्‍न भूमि भी दृष्‍टिगोचर होती है।

Sciophyte
छायारागी पादप ऐसा पौधा जो सामान्यता छायादार स्थान पर उगता है।


logo