क्षमता का सैद्धांतिक और व्यावहारिक संबंध जिसे अनुपात के रूप में व्यक्त किया जाता है । उदाहरणतः यदि किसी उद्योग की कुल क्षमता 100 इकाई उत्पादन करने की है किन्तु वास्तव में वह 75 इकाई उत्पादित कर रहा है तो उसका क्षमता-उपयोग अनुपात 75 प्रतिशय होगा ।
capacity usage ratio (=capacity utilization ratio)
क्षमता-उपयोग अनुपात
बजट-अवधि में संभावित अधिकतम कार्य घंटों तथा लक्षित कार्य घंटों के बीच का अनुपात ।
capital budget
पूंजी बजट
(अ) सरकार के बजट का वह भाग जिसमें उसके पूंजीगत व्यवहारों का विवरण होता हैं ।
(आ) किसी प्रतिष्ठान द्वारा एक निर्धारित अवधि के दौरान किए जाने वाले योजनाबद्ध व्ययों तथा वित्तीय साधनों के अनुमानों का पत्रक ।
capital coefficient
पूंजी गुणांक
उत्पादन क्षमता में एक अतिरिक्त इकाई बढ़ाने के लिए आवश्यक नए पूंजी निवेश की राशि को पूंजी गुणांक कहा जाता है। यह गुणांक विभिन्न उद्यमों और उद्योगों में अलग-अलग हो सकता है । इसे पूंजी निर्गत अनुपात भी कहते हैं ।
देo capital output ratio.
capital consumption
पूंजी उपभोग
किसी प्रतिष्ठान के पूंजी निवेश का वह भाग जो उत्पादन की प्रक्रिया में आंशिक या पूर्ण रूप से खप जाता हैं ।
capital employed
प्रयुक्त पूंजी
किसी प्रतिष्ठान अथवा उद्यम में लगाई गई पूंजी । यह निम्नलिखित प्रकार से व्यक्त की जा सकती हैं :
1. कुल प्रयुक्त पूंजी : स्थायी तथा चालू परिसंपत्तियों में विनियोजित समस्त घनराशि ।
2. निवल प्रयुक्त पूंजी : स्थायी तथा चालू परिसंपत्तियों के योग में से चालू देयताओं के घटाने के बाद का शेष ।
3. स्वामियों अथवा शेयरधारियों की निवल प्रयुक्त पूंजी : अर्थात् उनके द्वारा कुल प्रदत्त पूंजी और प्रतिष्ठान की आरक्षित निधियों का योग ।
capital expenditure
पूंजीगत खर्च, पूंजीगत व्यय
किसी परिसंपत्ति के अर्जन. संवर्धन अथवा विस्तार के लिए किया गया निवेश । इसका लाभ आने वाले कई वर्षों तक मिलता रहता हैं ।
capital formation
पूंजी निर्माण
किसी देश के स्टाक में वास्तविक पूंजी की वृद्धि । यह वृद्धि किसी अर्थव्यवस्था में सकल पूंजी निवेश में से मूल्यह्रास की राशि घटाकर ज्ञात की जाती हैं । किसी अर्थव्यवस्था का दीर्घकालीन स्वास्थ्य और उसकी आर्थिक प्रगति इसी पूंजी निर्माण दर पर निर्भर करती हैं ।
capital investment
पूंजी निवेश
स्थायी परिसंपत्तियों पर लगाई गई धनराशि । पूंजी निवेश के अंतर्गत उन सब निधियों का निवेश सम्मिलित होता है, जिनकी वापसी सामान्यतः एक वित्तीय वर्ष में होने की संभावना नहीं होती हैं ।
capital loss
पूंजीगत हानि
पूंजीगत परिसंपत्तियों की एक वर्ष की अवधि से अधिक रखे रहने के पश्चात् जब नुकसान से बेचा जाता है तो उस हानि को पूंजीगत हानि कहा जाता हैं ।