माल और आदमियों के एक जगह से दूसरी जगह ले जाने तथा माँग और पूर्ति के बीच तालमेल स्थापित करने वाले संगठनों या प्रतिष्ठानों के क्रियाकलापों में सांख्यिकीय विधियों की प्रयुक्ति जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जब जिस चीज या आदमी की जहाँ जरूरत पड़ेगी वह उस समय अपेक्षित मात्रा या संख्या में उपलब्ध होगी ।
business name
व्यावसायिक नाम
वह नाम जिसके अधीन कोई व्यक्ति, प्रतिष्ठान या संगठन व्यापारिक कार्यकलाप संपन्न करता है । अक्सर इस नाम को पंजीकृत भी कराना होता है । इसमें व्यापार चिह्न (ट्रेड मार्क) को भी शामिल किया जा सकता है ।
business risk
व्यावसायिक जोखिम
साख एवं निवेश उद्देश्यों के लिए प्रबंध वर्ग की दक्षताओं और उनके निष्पादन, सापेक्षिक क़ीमतों और प्रतियोगिता स्तर के आधार पर बाज़ार स्थान-घटकों और कुल मिलाकर व्यावसायिक प्रक्रियाओं तथा संभावनोओं का अनुमान लगाना ।
buyers over
क्रेताधिक्य
वह स्थिति जिसमें क्रेता विक्रेताओं से अधिक होते हैं ।
buying on margin
पड़ते पर क्रय
प्रतिभूतियों का क्रय जिसमें तत्काल पूरी क़ीमत अदा नहीं की जाती ।
buyout
पूर्णक्रय
1. व्यावसायिक संगठन में नियंत्रक स्वामित्व का क्रय।
2. किसी चालू प्रतिष्ठान की सभी परिसंपत्तियों, माल आदि को खरीद लेना ।
3. मजदूरी में वृद्धि हो जाने के कारण किसी प्रतिष्ठान के नुकसान में चले जाने की वजह से कर्मचारियों द्वारा उस प्रतिष्ठान को अक्सर कम क़ीमत पर खरीद लेना और अपने नियंत्रण में उसे चलाना ।
callable bond
प्रतिदेय बंधपत्र
एक कंपनी द्वारा निर्गमित वह बंधपत्र जिसका परिपक्वता अवधि पूरी होने से पहले ही निर्गम करने वाली कंपनी भुगतान कर देती हैं ।
call loan
अल्पावधि ऋण, माँग कर्ज
वह ऋण जो माँगने पर देय हो । सामान्यतया ऐसे ऋण व्यापार में दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दिए और लिए जाते हैं । इनके लिए औपचारिक लिखत-पड़त की आवश्यकता नहीं होती ।
call option
वैकल्पिक विक्रय-अधिकार
यदि सटोरिए को किसी कंपनी के शेयरों के भाव में सुर्खी आने की उम्मीद होती है तो वह शेयरधारी से निर्धारित अवधि में एक निश्चित भाव पर (जो वर्तमान भाव से प्रायः ऊँचा ही होगा) उन शेयरों को बेच देने का अधिकार खरीद लेता है । यह अधिकार वैकल्पिक होता है अर्थात् यदि भाव आशानुकूल चढ़ जाते हैं तो सटोरिया शेयरों को बेचकर लाभ कमा लेता है और यदि नहीं चढ़ते तो विक्रय-अधिकार प्राप्त करने की एवज़ उसने जो रकम शेयरधारी को दी थी, वह खो बैठता है । यह 'वैकल्पिक विक्रय अधिकार' कहलाता है।
capacity
क्षमता
विनिर्माण के संदर्भ में उपलब्ध उपस्कर एवं संयंत्र की सहायता से एक निश्चित अवधि में वस्तुओं अथवा सेवाओं की एक निश्चित मात्रा उत्पादित करने की योग्यता ।