स्थायी परिसंपत्तियों पर लगाई गई रकम जिसमें आरंभिक निवेश के अलावा प्रतिस्थापना और विस्तार पर किया गया व्यय भी सम्मिलित होता है ।
capital output ratio
पूंजी-निर्गत अनुपात
मूल्यह्रास घटाने के बाद प्रतिष्ठान के संयंत्र और उपस्कर के खाता मूल्य तथा प्रतिष्ठान के उत्पाद के सकल मूल्य का अनुपात । यह पूंजी निवेश की मात्रा के निर्धारण तथा निविष्ट पूंजी की उत्पादिता के मापन के संदर्भ में प्रयुक्त होता हैं ।
capital rating
हैसियत निर्धारण
व्यापारिक संगठन द्वारा किसी फर्म की शुद्ध मालियत का मूल्यांकन करके उसकी हैसियत का निर्धारण करने की प्रक्रिया ।
capital reserve
पूंजी रिजर्व
इसमें वे राशियाँ सम्मिलित होती है जिन्हें लाभ-हानि खाते के जरिए नक़द लाभांश के रूप में नहीं बाँटा जा सकता । इसका प्रयोग बोनस शेयर जारी करने में किया जा सकता है । पूंजी रिजर्व के उदाहरण है : शेयर प्रीमियम के रूप में प्राप्त राशि, प्रतिधारित अर्जन तथा स्थायी परिसंपत्तियों के पुनर्मल्यन से उदभूत अधिशेष ।
capital structure
पूंजी संरचना
कुल पूंजी में ऋण और इक्विटी पूंजी के मिश्रण का ढाँचा ।
captive market
आबद्ध बाज़ार
ऐसा बाज़ार जहाँ क्रेता के पास विक्रेता को चुनने का कोई विकल्प ही न हो । जैसे खेल के मैदान में दर्शकों को खाने-पीने की चीज़ उसी ठेकेदार से खरीदनी होगी जिसे उस मैदान का ठेका मिला हुआ हैं ।
carrot and stick approach
दाम दंड उपागम
प्रबंध का एक सिद्धांत जिसके अनुसार निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति के लिए परिस्थिति-अनुसार बहुधा नरम या कठोर रूख एक साथ अपनाए जाते हैं ।
carrying costs
रखाव लागत
नियत समय के पश्चात् वस्तुओं की रखाई पर आने वाली लागत, जिसमें गोदाम भाड़ा, बीमा, निविष्ट धन पर ब्याज और पुरानेपन के कारण मूल्यह्रास शामिल होते हैं ।
case method
केस पद्धति
शिक्षण या प्रशिक्षण में वस्तुस्थिति के अध्ययनों एवं व्यवहार के अनुभवों के माध्यम से सिखाना जो शिक्षार्थी को अपने अभ्यास का विकास, विश्लेषण के कौशल, स्पष्ट विवेचन, कल्पना के प्रयोग और बेहतर निर्णय में मदद करे । यह पारंपरिक व्याख्यान प्रणाली का विकल्प है ।
case study
केस अध्ययन
औद्योगिक या वाणिज्यिक परिवेश की किसी तकनीकी समस्या अथवा मानवीय संबंधों की परिस्थिति विशेष का वास्तविक या कल्पित आँकड़ों और तथ्यों सहित विवरण जो अध्ययन-अध्यापन के प्रयोजन से संकलित किया जाता है ।