logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cross-impact analysis
प्रति-प्रभाव विश्लेषण
मूलभूत प्रवृत्तियों के परस्पर श्रृंखलाबद्ध आधार पर दीर्घकालीन पूर्वानुमान लगाने की पद्धति को प्रति-प्रभाव विश्लेषण कहते हैं ।

crosswise-communication
आड़ा-तिरछा संचार
उद्यम इस बात पर बल देते हैं कि संपूर्ण स्तरों पर संदेश आड़े-तिरछे या समस्तरीय माध्यम से प्रदान किए जाने किए जाने चाहिए जिससे सूचना गतिशील बन सके और उसे ठीक तरह से समझने में सुविधा हो। आड़ा-तिरछा संचार संबंध एक विभाग के कार्मिकों और दूसरे विभागों के समान या नीचे के स्तर के या उच्च पदों पर आसीन कार्मिकों के बीच होता है । संगठन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के प्रयासों में समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह का संचार महत्वपूर्ण होता हैं ।

cumulative learning model
संचयी अधिगम मॉडल
किसी नए ब्रांड का चुनाव करते समय उसके पुराने ब्रांडों की अनुभूत विशेषताओं का पुनर्वलन प्रभाव संचयी अधिगम मॉडल का आधार बनता है । उत्पाद के पिछले ब्रांड के स्वीकृत गुणों का समावेश करते हुए नए ब्रांड का सृजन संचयी अधिगम मॉडल कहलाता है।

current ratio
चालू अनुपात
कुल चालू परिसंपत्तियों और चालू देयताओं का अनुपात। यह कंपनी की तरलता का माप है और अल्पकालीन देयताओं को चुकाने की सामर्थ्य का द्योतक होता है।

data base management
आँकड़ा संचय प्रबंध
प्रबंधकों द्वारा कंप्यूटरित आँकड़ा संचय के प्रभावी संकलन, भंडारण और उपयोजन का प्रबंध ।

dead stock
बेकार माल
ऐसा पण्य या माल जिसकी बिक्री अत्यंत शिथिल या शून्य है अथवा जो अन्य किसी कारणवश बिक नहीं पा रहा और इकट्ठा होता जा रहा है या हो गया है ।

debenture bond
डिबेंचर बंधपत्र
सरकार और निगमों द्वारा जारी असुरक्षित ऋण दायित्व जो केवल उनके भुगतान के वायदे पर ही निर्भर होते हैं । ये प्रतिभूतियाँ अमरीका पूंजी बाज़ार की विशेषता के रूप में मान्य हैं ।

decentralization
विकेंद्रीकरण
निर्णय लेने तथा कार्यपालन के अधिकार को एक सत्ता के पास न रखकर अनेक सत्ताओं के बीच बाँटना । उदाहरण के लिए, 1. एक कंपनी जिसका एक कार्यचालक अधिकारी है और जो प्रभागों में विभक्त नहीं है, उसे अनेक कार्यचालक प्रभागों में बाँटा जा सकता है । ऐसे प्रत्येक प्रभाग का एक कार्यचालक अध्यक्ष बनाया जा सकता है और इन सभी प्रभागों के अध्यक्षों को एक प्रमुख कार्यकारी परिषद् के प्रति उत्तरदायी जा सकता है । 2. किसी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा अपनी इकाइयों को शक्ति-हस्तांतरण करने की प्रक्रिया ।

decision making process
निर्णयकारी प्रक्रिया
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा विकल्पों का प्रत्यक्षण, विकास, विश्लेषण एवं चयन किया जाता है ।

decision point
निर्णय बिंदु
निर्णय बिंदु निर्णय-वृक्ष का वह बिंदु जिस पर निर्णय संपूर्ण होता है । देo decision tree.


logo