वस्तुओं तथा सेवाओं की क़ीमत निर्धारण करने की एक पद्धति जिसके अनुसार वस्तु या सेवा की उत्पादन लागत पर कुछ निश्चित राशि या प्रतिशत लाभ के रूप में जोड़कर क़ीमत निश्चित की जाती है ।
cost standard
लागत मानक
लागत नियंत्रण प्रणाली के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्य-स्तरों के आधार पर आकलित की गई प्रत्याशित अथवा अनुमत लागत की राशि । वास्तविक लागत से तुलना करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।
cost variance
लागत अंतर
मानक लागत और वास्तविक लागत का अंतर ।
cost volume profit analysis
लागत-परिमाण लाभ विश्लेषण
किसी प्रतिष्ठान के विभिन्न प्रमुख लाभ पहलुओं यथा उत्पाद की बिक्री क़ीमत, उत्पाद के निर्माण और विक्रय की परिवर्तनीय लागत, बिक्रीत उत्पाद इकाइयों की मात्रा, बहु उत्पाद वाली कंपनी के बिक्री मिश्र और कुल स्थिर लागत के मध्य फलनात्मक संबंधों की व्याख्या करने तथा संगठन के लाभ ढाँचे को स्पष्ट करने की तकनीक ।
counter marketing
प्रति-विपणन
किसी भी वस्तु की माँग को नष्ट करने का प्रयास प्रति-विपणन अथवा अविक्रय कहलाता है । ऐसे बहुत से पदार्थ और सेवाएँ होती है जिनकी माँग उपभोक्ता, पूर्तिकार और जन साधारण की दृष्टि से अहितकर मानी जाती है । जब किसी पदार्थ या सेवा में निहित दुर्गुणों के कारण उसकी माँग अत्यधिक समझी जाए तो उसे अहितकर माँग कहा जाता है । समाज के सर्वाधिक कल्याण की दृष्टि में ऐसी माँग को कम करने के लिए जो प्रयास किए जाते हैं उन्हें प्रति-विपणन कहते हैं ।
cover
कवर, आवरण
सिमित देयता कंपनी के निवेश-विश्लेषण में प्रयुक्त शब्द जिसका अर्थ कंपनी द्वारा उपार्जित लाभों तथा वास्तविक रूप से घोषित लाभांशों के बीच अनुपात से होता है ।
coverage analysis
आड़ विश्लेषण
स्टाक की किसी मद की वार्षिक खपत और वर्ष के दौरान उसकी औसत भंडारगत मात्रा का अनुपात । इसके आधार पर यह तय किया जाता है कि उस मद की कितनी मात्रा का आर्डर दिया जाए ताकि कम-से-कम कार्यशील पूंजी का उपयोग करते हुए कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके ।
C.P.M.
सीoपीoएमo
देo PERT.
credit rating
साख निर्धारण
वित्तीय स्थिति और ऋण-शोधन क्षमता के आधार पर वर्तमान ग्राहकों और भावी ग्राहकों की पात्रता का मूल्यांकन ।
critical path analysis (CPA)
क्रांतिक पथ विश्लेषण
प्रायः जटिल परियोजना के अपनी निर्धारित तिथि तक पूरा होने के लिए अनिवार्य संक्रियाओं की सतत श्रृंखला को दर्शाने के लिए अपनाया गया विशिष्ट जालक विश्लेषण। इससे परियोजना के मितव्ययितापूर्ण एवं समयबद्ध आयोजना में सहायता मिलती है।