लेखाकरण में परिसंपत्तियों के मूल्यांकन का एक ढंग जिसके अनुसार परिसंपत्तियों की मूल लागत में से मूल्य ह्रास घटाकर उनकी लागत निकाली जाती है । इसमें ख्याति, पुरातनता आदि जैसे अदृश्य घटकों को विचाराधीन नहीं किया जाता ।
cost benefit analysis
लागत-लाभ विश्लेषण
किसी सेवा अथवा कार्यकलाप को चलाने के खर्च और उससे मिलने वाले वित्तीय तथा/अथवा सामाजिक लाभ की तुलना । इसकी यथार्थता के लिए आवश्यक है कि सेवा/कार्यकलाप से मिलने वाले सभी छोटे-बड़े लाभों पर विचार किया जाए और जहाँ तक हो सके, उसका सही-सही मौद्रिक मूल्य निरूपण किया जाए ।
cost centre
लागत केंद्र
लागत लेखाकरण के क्षेत्र में किसी फर्म का एक ऐसा विभाग, प्रक्रिया, मशीन या अन्य कोई तत्व जिसके लिए लागत रिकार्ड रखे जाते हैं और जिनके लिए प्रत्यक्ष श्रम तथा सामग्री लागत समेत स्थिर लागतें नियत कर दी जाती हैं। कुल लागत लेकाकारों के अनुसार ये केंद्र दो प्रकार के होते हैं -- एक उत्पादक या प्रत्यक्ष लागत केंद्र और दूसरा अनुत्पादक या अप्रत्यक्ष लागत केंद्र।
cost control
लागत नियंत्रण
ऐसी प्रबंध तकनीकें जो वस्तु या सेवा के वर्तमान गुण तथा मात्रा के प्रमाणों को कायम रखते हुए लागतों में कमी लाने के उद्देश्य से अपनाई जाती हैं ।
cost effectiveness
लागत प्रभाविता
निर्दिष्ट लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संभावित विभिन्न उपायों की लागतों एवं उनसे होने वाले लाभों की व्यावहारिक एवं सूक्ष्म जाँच जिससे कि प्रबंधक उनमें से सबसे कम लागत-लाभ अनुपात वाले विकल्प को चुन सकें ।
cost of capital
पूंजी लागत
पूंजी निवेशकर्ता किसी व्यावहारिक प्रतिष्ठान में पूंजी निवेश करने के बदले जो न्यूनतम प्रतिफल की अपेक्षा करता है वह पूंजी लागत कहलाती है । इसीलिए कोई उद्यम जब किसी परियोजना में पूंजी निविष्ट करता है तो उसे उस परियोजना में पूंजी निविष्ट करता है तो उसे उस परियोजना से वह न्यूनतम प्रतिफल अवश्य मिलना चाहिए।
कंपनी को सामान्यतः तीन स्रोतों से पूंजी प्राप्त होती है यथा, शेयरों के खरीदारों से, प्रतिधारित उपार्जनों से तथा ऋणदाताओं से। इन तीनों प्रकार की पूंजी की लागत प्रायः भारित माध्य के जरिए निकाली जाती है।
cost of goods sold
विक्रीत माल लागत
एक अवधि विशेष में बेचे गए माल की खरीद क़ीमत, इसमें परिवहन लागत भी शामिल की जाती है ।
cost of reproduction
पुनरूत्पादन लागत
किसी परिसंपत्ति को चालू लागतों पर हूबहू खड़ा करने की क़ीमत का अनुमान ।
cost of sales
विक्रय लागत
लेखा-अवधि के अंतर्गत मापित वह सकल व्यय जो वस्तु की बिक्री से संबंधित कार्य पर खर्च किया जाता है ।
cost or market value whichever is lower
बाज़ार मूल्य या लागत मूल्य में जो कम हो
अंतिम स्टाक के मूल्यांकन की एक पद्धति जिसके अनुसार यह मूल्यांकन लागत क़ीमत या बाज़ार क़ीमत में से जो भी कम हो के आधार पर किया जाता है । स्पष्ट है इस पद्धति में माल सूची की मदों की बाज़ार क़ीमतों में गिरावट को ध्यान में रखा जाता है ।