सरकार द्वारा पूर्णरूपेण नियंत्रित अर्थव्यवस्था । इसमें यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक आर्थिक कार्यकलाप को सरकार अपने ही हाथ में ले ले बल्कि वह अनेक प्रकार के सरकारी नियंत्रणों के जरिए उत्पादन, विदेश व्यापार, श्रमिकों के नियोजन आदि पर अंकुश रखती है ताकि अभीष्ट लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें ।
controller
नियंत्रक
प्रतिष्ठान की आंतरिक गतिविधियों के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ कार्यपालक । इसके अतिरिक्त उसे संक्रियाओं को नियंत्रित करने और योजनाओं के अनुसार निष्पादन का स्तर मापने के लिए मानक निर्धारण करने, बजट बनाने और पूर्वानुमान तैयार करने का काम भी सौंपा जा सकता हैं।
controlling interest
नियंत्रक हित
कंपनी के सामान्य शेयरों के स्वामित्व का वह प्रतिशत जो एक या अधिक शेयरधारियों को कंपनी के संकार्यों पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त कराता है । नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रतिशत एकाधिकारवत् कंपनी में 51 प्रतिशत और दीर्घकाय अथवा प्रकीर्ण स्वामित्व वाली कंपनियों में 5 प्रतिशत या इससे भी कम हो सकता है।
conversion cost
परिवर्तन लागत
कच्चे माल को तैयार माल में बदलने का खर्च । इसमें कच्चे माल की छीजनकारी का मूल्य भी शामिल होता है ।
conversion value
परिवर्तन मूल्य
"परिवर्तन लागत" और उत्पाद से होने वाले लाभ का योग ।
">
convertible security
परिवर्तनीय प्रतिभूति
एक परिवर्तनीय बांड या अधिमान्य शेयर जो धारक को पूर्व निर्धारित समयावधि में एक नियत अनुपात के अनुसार सामान्य शेयर में परिवर्तित करने का विकल्प प्रदान करता है ।
coordination by committees
समितियों द्वारा समन्वय
आधुनिक प्रतिष्ठानों की जटिलता और कार्यकलापों की विविधता और विषमता के कारण किसी एक प्रबंधक द्वारा ही समन्वय का कार्य कर पाना कठिन हो जाता है । अतः इस कार्य के लिए संबंधित व्यक्तियों की समिति गठित की जाती है जो पर्तिष्ठान की विविध गतिविधियों में समन्वय कार्य को संपादित करती है ।
core management
आभ्यंतरिक प्रबंध
किसी संस्थान के निर्णय लेने वाले वास्तविक कार्यकारी ।
corporate objectives
निगम उद्देश्य
किसी फर्म, कंपनी अथवा निगम के दीर्घकालीन और अल्पकालीन लक्ष्य जिन्हें प्राप्त करना उनका उद्देश्य होता है, जिनमें प्रबंध शैली तथा व्यापारिक, वित्तीय. कार्मिक, प्रौद्योगिकीय, जनसंपर्क तथा निगम की योजना संबंधी सभी उद्देश्य शामिल होते हैं ।
corporate planning
कंपनी आयोजना
कंपनी अथवा प्रतिष्ठान के उद्देश्यों के अनुरूप योजना बनाना और उनकी पूर्ति के लिए कार्यनीति तैयार करना ।