1. उपभोक्ताओं के बीच एक सामूहिक आधार पर चेतना जागृत करने का प्रयास, जिससे वे एक सबल उपभोक्ता वर्ग के रूप में उभरकर अपने हितों का संरक्षण कर सकें ।
2. विज्ञापन के विभिन्न माध्यमों के जरिए उपभोक्ताओं में उपभोक्ता वस्तुओं प्रति लालसा उत्पन्न करना ।
consumer research
उपभोक्ता अनुसंधान
विपणन-अनुसंधान की एक शाखा जो वर्तमान तथा भावी क्रेताओं की प्रवृत्तियों, प्रतिक्रियाओं और रूचियों का विश्लेषण करती है जिसके आधार पर प्रतिष्ठान के उत्पादन तथा विक्रय का भावी कार्यक्रम निश्चित किया जाता हैं ।
contingency model
प्रासंगिकता मॉडल
फिडलर द्वारा प्रतिपादित प्रबंध का एक सिद्धांत जिसके अनुसार व्यक्तियों के किसी भी समूह की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उन्हें क्या काम दिया गया है, उसका परिणाम क्या है तथा उनको नेतृत्व प्रदान करने वाला व्यक्ति किस सीमा तक अपना नियंत्रण स्थापित कर पाता हैं । इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए नेता की बहुधा अपनी कार्य शैली परिस्थिति के अनुसार ढालनी पड़ेगी । शैली समायोजन का यह प्रयास नेता सामंजस्य उपागम (leader match approach) के नाम से भी जाना जाता है ।
contingency planning
आकस्मिकता आयोजना
भविष्य में ऐसी परिस्थितियों के लिए योजना बनाना जो प्रत्याशित तो नहीं है परन्तु फिर भी घट सकती हैं और उद्यम के लाभार्जन पर प्रभाव डाल सकती हैं ।
continuous and intermittant system
अविराम एवं सविराम तंत्र
यह उत्पादन-मालसूची तंत्रों के वर्गीकरण के अनेक आधारों में से एक हैं । कारखाने के भौगोलिक विन्यास तथा उसकी क्रियाओं के सविस्तार समय-सूचीयन में यह आधार बड़ा उपयोगी सिद्ध होता है । अविराम उत्पादन तंत्र में कच्चे माल का भौतिक प्रवाह या तो सतत या लगभग सतत होता है । इसके विपरीत सविराम उत्पादन तंत्रों में उत्पादन की भौतिक सुविधाओं में इतना लचीलापन होता है कि वे अनेक प्रकार के उत्पादों और आकारों की व्यवस्था प्रदान करते हैं और जहाँ उत्पाद डिजाइन समय-समय पर बदलने वाला हो वहाँ ऐसी क्रियाओं को सुगमता से उत्पादन आधार प्रदाऩ कर देते हैं ।
continuous billing
अविराम बिल बनाना
ऐसी प्रणाली जिसके अंतर्गत किसी उपभोक्ता समूह को उसके द्वारा ली गई वस्तुओं अथवा सेवाओं के बिल इकट्ठे न देकर पूरी लेखा-अवधि के बीच फैलाकर दिए जाते हैं ।
control
नियंत्रण
1. प्रबंध विज्ञान के अनुसार "नियंत्रण" का यह उद्देश्य है कि किसी भी वस्तु अथवा क्रिया को उसकी निर्दिष्ट दिशा में अग्रसर होने में सहायता करना । पूर्वनिर्धारित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए यह आवश्यक है कि विभिन्न क्रियाओं, प्रकार्यों तथा प्रचालनों पर नियंत्रण रखा जाए और समय-समय पर आवश्यकतानुसार ऐसे उपाय किए जाएँ जिससे लक्ष्यों की पूर्ति निश्चित समय में तथा न्यूनतम लागत पर हो ।
2. नियंत्रण प्रायः निश्चित अवधि में प्रमाणित कार्य को पूरा कराने के लिए निर्देश देकर संचालित करना ही नहीं प्रत्युत उत्पाद की जाँच करते हुए मशीन एवं व्यक्तियों पर रोक लगाना भी है ताकि भूतकालिक एवं वर्तमान कार्यविश्लेषण तथा सत्यापन से भविष्य के लिए विधागत मानक का नियोजन भी किया जा सके । कारण यह है कि पुनरीक्षण के दौरान पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की तुलना में वास्तविक निष्पादित लक्ष्य का अनुमान लगाना संभव हो जाता है ।
">
control chart
नियंत्रण चार्ट
उत्पादों और प्रक्रियाओं के यादृच्छिक एवं अयादृच्छिक विचरणों में भेद करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला सांख्यिकीय गुणता नियंत्रण का रेखाचित्र, जिससे अयादृच्छिक विचरणों के स्रोत का पता लगाया जा सके और उन्हें नियंत्रित किया जा सके ।
control group
यथास्थ समूह
किसी सांख्यिकीय अनुसंधान या प्रयोग के समष्टि को प्रायः दो समूहों में विभाजित कर लिया जाता है जिनमें एक यथास्थ समूह और दूसरा प्रयोगगत समूह कहा जाता है । यथास्थ समूह वह समूह है जिसे कोई विशेष बर्ताव नहीं दिया जाता, उसका उपयोग प्रयोगगत समूह के परिणामों के साथ तुलना करने के लिए किया जाता है । यह तुलना दोनों समूहों के बीच सांख्यिकीय दृष्टि से महत्वपूर्ण विचरणों को ज्ञात करने के लिए की जाती हैं ।