पंजीयक को अपेक्षित कागज़ात एवं आवश्यक शुल्क की अदायगी करने पर यदि पंजीयक कंपनी के बारे में सन्तुष्ट हो जाता है तो वह नई कंपनी को अपने रजिस्टर में दर्ज करके अपने हस्ताक्षर से युक्त पंजीयन के प्रमाणस्वरूप एक प्रमाण-पत्र जारी करता है जिसे निगमन प्रमाण-पत्र कहते हैं । तब वह कंपनी अपने सदस्यों से भिन्न एक वैधानिक व्यक्ति का स्वरूप ग्रहण कर लेती हैं ।
certificate of origin
उद्गम प्रमाण-पत्र
वह प्रमाण-पत्र जिसमें यह घोषित किया जाता है कि विदेशी राष्ट्र से क्रय की गई वस्तुएँ उसी राष्ट्र में उत्पादित की गई हैं किसी अन्य में नहीं ।
chain of command
समादेश श्रृंखला
देo line of command.
change process
परिवर्तन प्रक्रिया
संगठन में बदलाव लाने की प्रक्रिया जिसमें पुराने तरीकों के शिकंजे को ढीला करना तथा नवीन व्यवहारों को बढ़ावा देना शामिल होता है । लेविन के अनुसार इसके तीन चरण हैं (1) यथास्थिति को उद्वेलित करना, (2) नवीन स्तर की ओर बढ़ना, और (3) नए संतुलनों को स्थापित करना ।
check list
जाँच सूची
समीक्षा, मूल्यांकन अथवा विश्लेषण को सुगत बनाने के लिए तैयार की गई प्रश्नावली जिसमें संबंधित कार्य-स्थिति अथवा विषय के विभिन्न पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित करने वाले प्रश्न एक श्रृंखला के रूप में दिए जाते हैं ।
check off
चंदा कटौती
नियोजक द्वारा कर्मचारियों के वेतन में से मजदूर संघ का सदस्यता शुल्क काटकर उसे संघ को इकट्ठा अदा कर देना ।
chief executive
मुख्य कार्यपालक
निदेशक मंडल तथा कंपनी नियमावली में नीति को कार्यरूप देने और प्रतिष्ठान के क्रियाकलाप को समन्वित करने वाला शीर्षस्थ पदाधिकारी ।
class action
वर्गीय कार्रवाई
एक ऐसी कानूनी कार्रवाई जिसके अंतर्गत समानहितार्थी व्यक्ति या व्यक्ति समूह अपने हितों की रक्षा के लिए किसी संगठन के विरूद्ध सामूहिक रूप से कार्रवाई करते या कदम उठाते हैं जैसे उपभोक्ता अथवा शेयरधारियों का वर्गसमूह ।
classification of risks
जोखिम वर्गीकरण
इसका प्रयोग बीमा व्यवसाय में होता हैं । जोखिम की गंभीरता के आधार पर ही बीमा-प्रीमियम की मात्रा तय की जाती है । इसी आधार पर अत्यधिक जोखिम वाले धंधों की प्रीमियम-दरें भी ज्यादा रखी जाती हैं ।
classified advertising
वर्गीकृत विज्ञापन
विभिन्न समाचारपत्रों में प्रकाशित किए जाने वाले छोटे-छोटे विज्ञापन जो उस पत्र-पत्रिका के एक विशेष समूह वर्ग के अंतर्गत छापे जाते हैं । ये विज्ञापन अक्सर "रिक्त स्थान", "नौकरी चाहिए", "बिक्री के लिए", आदि स्तंभों में विज्ञापित किए जाते हैं । इनकी विज्ञापन दरें भी अक्सर शब्दों की संख्या तथा स्थान के आधार पर तय की जाती हैं ।