वह कार्ड जिसमें कर्मचारियों के आने-जाने का समय रिकार्ड किया जाता है एवं प्रक्रिया अथवा जाँच को शुरू करने तथा समाप्त करने का समय भी दर्ज होता हैं ।
closed shop
संघ पाबंद प्रतिष्ठान, संघ पाबंद कर्मशाला
ऐसा प्रतिष्ठान जहाँ उन्हीं लोगों को रोज़गार दिया जाता है जो मान्यताप्राप्त मज़दूर संघ के सदस्य हैं ।
closely held company
संवृत निगम, एकाधिकारवत् कंपनी
ऐसी कंपनी जो थोड़े से व्यक्तियों के स्वामित्व में होती है और जो उस कंपनी का सारा कार्य व्यापार अपने होथों में संभाले रखते हैं । इस प्रकार की कंपनी के अधिकांश शेयर इन्हीं व्यक्तियों के पास होते हैं और बाहरी व्यक्तियों के पास या तो ना के बराबर या बिल्कुल नहीं होते ।
code of conduct
आचरण संहिता
किसी प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के लिए व्यवहार तथा वर्तन के नियमों का संग्रह ।
cognitive dissonance theory
संज्ञानात्मक विसंगति सिद्धांत
एक क्रेता किसी वस्तु का क्रय करने से पूर्व अनेक विकल्पों पर विचार करता है और इन सबके संबंध में उसकी कुछ पूर्व धारणाएँ होती हैं । क्रय निर्णय उन वस्तुओं के लिए होता है जो उसकी पूर्व धारणाओं से मेल खाती हैं । इसके विपरीत जिन विकल्पों का वह त्याग कर देता है उनका ऐसी पूर्व धारणाओं से सामंजस्य नहीं होता । सामंजस्य का यह अभाव ही संज्ञानात्मक विसंगति सिद्धांत है ।
collection cost
वसूली लागत
साख या उधार स्वीकृत करने, लेनदारी लेखे के प्रबंध करने तथा कर्ज वसूल करने में निहित लिपिकीय और प्रशासनिक खर्च ।
collection cycle
वसूली चक्र
वह गतिविधि जो उधार देने तथा उसे वसूल करने के बीच होती हैं ।
collective bargaining
सामूहिक सौदाकारी
ऐसी प्रणाली जिसके अंतर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठान के कर्मचारी और नियोक्ता परस्पर विचार-विमर्श के द्वारा कर्मचारियों के लिए परिश्रमिक की दरें, कार्य घंटे तथा काम की अन्य शर्तें तय करते हैं । इसमें कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व उनका संघ करता हैं ।
commercial law
वाणिज्यिक विधि, व्यापारिक कानून
विधि या क़ानून की वह शाखा जिसका संबंध व्यावसायिक उद्यमों तथा व्यापारिक कार्यकलाप से होता है, इनमें संविदाएँ परक्राम्य लिखत, संपदाएँ व न्यास, बिक्री, लेनदार तथा देनदार व्यवहार, कंपनी, संपत्ति तथा प्रतिभूतियाँ आदि से संबंधित कानून शामिल होते हैं।
commission agent
आढ़तिया, कमीशन एजेन्ट
ऐसा व्यक्ति या प्रतिष्ठान जो किसी वायापारी या उत्पादक (जिसे इस संदर्भ में "मालिक" कहा जाता है) की ओर से माल की बिक्री करता है और इस सेवा के बदले पूर्व-निर्धारित दर से पारिश्रमिक लेता है ।