logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bulge
उभार
प्रतिभूति बाज़ार में प्रतिभूतियों के सामान्य क़ीमत स्तर में अपेक्षाकृत अल्प समय के लिए होने वाली अप्रत्याशित वृद्धि ।

business activity
व्यावसायिक कार्यकलाप
किसी अर्थव्यवस्था में व्यावसायिक लेन-देन का सामान्य स्तर ।

business combination
व्यावसायिक संयुति
किन्ही दो या दो से अधिक व्यवसायों का एक में मिल जाना । यह समामेलन, विलय या पुनर्निर्माण के रूप में हो सकता है ।

business environment
व्यावसायिक परिवेश
सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक घटकों का मिश्रण जो व्यवसाय की संचालन क्षमता को प्रभावित करता हैं ।

business ethics
व्यावसायिक नैतिकता
नैतिकता और ईमानदारी के स्वीकृत सामाजिक नियमों को व्यवसाय के क्षेत्र में भी लागू किया जाता है। व्यावसायिक नैतिकता के ये नियम सामाजिक नैतिकता के ये नियम सामाजिक नैतिकता से अभिन्न होते है और उनका पालन भी उतना ही आवश्यक होता हैं ।

business failure
व्यवसाय भंग
अपनी देयताओं का निर्वाह करने में असमर्थ होने के कारण किसी प्रतिष्ठान या कारोबार का बंद हो जाना । यह स्वैच्छिक भी हो सकता है अथवा अनैच्छिक भी ।

business firm
व्यावसायिक प्रतिष्ठान
कोई संगठन जो लाभ के लिए कारोबार करता है । ये प्रायः तीन प्रकार के होते हैः निगम, भगीदारी फर्म और व्यक्तिगत स्वामित्व ।

business forecasting
व्यावसायिक पूर्वानुमान
भविष्य की व्यवसायिक धारणाओं एवं घटनाओं की विभिन्न वैश्लेषिक उपागमों एवं साधनों के द्वारा भविष्यवाणी । पूर्वानुमान में सांख्यिकीय तकनीकों, गणितीय पद्धतियों और कंप्यूटर विश्लेषण के प्रयोग की प्रधानता रहती है ।

business indicator
व्यवसाय सूचक
सांख्यिकीय सामग्री जो व्यावसायिक गतिविधि के कारकों के स्तर पर प्रभाव डालती हैं ।

business insurance
व्यवसाय बीमा
किसी व्यावसायिक कारोबार को पूंजी की क्षति से सुरक्षा प्रदान करने वाली बीमा संविदा ।


logo