प्रतिभूति दलाल या व्यापारी को प्रतिभूतियों के वित्तीयन के लिए बैंक द्वारा दिया गया ऋण ।
broker's order
दलाल आदेश
जहाजी दलाल द्वारा अभिग्राही नोट पर किया गया आधिकारिक पृष्ठांकन जिसमें उल्लिखित वस्तुओं को जहाज पर परिवहन के लिए स्वीकार किया जाता हैं ।
broker's returns
दलाल की विवरणी
जहाजी दलाल को प्रतिदिन जहाज़ पर माल लदान के समय या जहाज द्वारा लदान बन्द करने के तुरन्त बाद भेजी गई मालसूची जो जहाज पर लादी गई वस्तुओं को दर्शाती है ।
bubble
बुलबुला
विवेकहीन निवेश जिसमें क़ीमत का परिसंपत्तियों के मूल्य से नाममात्र का संबंध होता हैं ।
budget allocation
बजट आबंटन
बजट में समाविष्ट विभिन्न मदों के बीच आय और व्यय की राशियों का बंटवारा ।
budgetary control
बजटीय नियंत्रण
प्रतिष्ठान के प्रत्येक कार्यकलाप के स्तर का पूर्वानुमान करके उसका मौद्रिक मूल्य आकलित करना और फिर समय-समय पर इस पूर्वनिर्धारित बजट के आँकड़ों के अनुरूप उस क्रियाकलाप के वास्तविक स्तर की यथार्य़ लागत और आय पर नियंत्रण रखना ।
budgetary variance
बजटीय अंतर
बजटीय अनुमान और वास्तविक आय तथा व्यय के बीच अंतर की मात्रा ।
budgeting
बजटन, बजट बनाना
पूर्व निश्चित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों के समुचित बँटवारे की प्रक्रिया । व्यावसायिक संगठनों में प्रबंधक वर्ग अपने संगठन के लिए औपचारिक प्राक्कलनों का निर्धारण करता है और कंपनीव्यापी पूर्वानुमान घोषित करता है, इस प्रक्रिया को बजट बनाना भी कहा जाता हैं ।
budget period
बजट अवधि
वह अवधि जिसके लिए बजट तैयार किया जाता है । परिस्थिति अनुसार वह दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक हो सकती है ।
buffer stock
बफर स्टाक
सामान्य से अधिक उत्पादन या प्राप्ति की अवधि में संचित अतिरिक्त स्टाक जो आगे की कमी वाली अवधी में उपयोग क लिए रखा जाता है ।