logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anglican chant
आंग्ल गिरजा गीत
इंग्लैंड में गाया जाने वाला सुस्वरतायुक्त एक सरल गान जो आजकल प्रायः अंग्रेजीभाषी अन्य प्रोटेस्टैंट गिरिजाघरों में भी गाया जाता है।

Animato
ऊर्जस्वित, जोशीला
उत्तेजनापूर्ण, उत्साहपूर्ण, प्रबल, चेतन, जीवन्त।

Answer
जवाब
ऐसा संगीत स्वर-समदाय जिसका प्रयोग अन्य स्वर समुदाय के प्रत्युत्तर में किया जाए।
(टि.: यह विशेषकर 'फ्यूग' नामक संगीत रचना में व्यवहृत होता है।)

Anthem
वन्दना
पवित्र व गम्भीर धार्मिक भावों से परिपूर्ण प्रार्थना या स्तुतिगान जिसे विशेषकर समूह-गान के रूप में गाया जाता है।

Anticipation
प्रत्याशा
किसी मधुर संवादयुक्त स्वर संघात के तुरन्त बाद प्रयोग में आने वाले दूसरे स्वर संघात तथा स्वरों का पूर्वानुमान।

Antiphon
प्रतिगान, एंटिफ़ोन
रोमन कैथोलिक और ग्रीक परम्परागत गिरिजाघरों में गाए जाने वाले धार्मिक भजन (psalm) जो कई खण्डों में एकल ही या समूह में अथवा दो विभिन्न समूहों के बीच बारी-बारी से गाए जाते हैं।

Arco
गज से (निर्देश)
धनुर्वाद्यों को थोड़ी देर तक अंगुलि से बजाने के बाद पुनः गज से बजाने का निर्देश।

Aria
आरिया
आपेरा तथा वृन्दगान में पाठ (recitative) के साथ व्यवहृत एकल मधुर व गम्भीर गीत।

Arietta
आरियेटा
लघु, सरल व हल्के ढंग का 'आरिया' गीत।

Arpaggios
विस्तृत स्वर-संघात
वह स्वर-संघात जिसके स्वर एक साथ बजाए जाने की बजाय एक दूसरे के फौरन बाद क्रमशः बजाए जाते हैं, जैसे कि हार्प में।


logo