logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Affrettando
त्वरण (निर्देश)
द्रुत या उत्तेजनापूर्ण संगीत प्रदर्शन में लय के किंचित् त्वरण का निर्देश।

Agitato
उत्तेजन
पूरे जोश और दबाव से गाने-बजाने का निर्देश।

Agogic accent (=dynamic accent)
कालाघात
स्वरसमूह के किसी अंश को प्रबल अथवा दीर्घ करके उस पर दिया गया बल जिसका चिह्न है --

Air
धुन
गाने अथवा बजाने के लिए स्वर संदर्भयुक्त सरल रचना।

Allargando
लयमंदन (निर्देश)
लय को क्रमशः मंद या विलंबित करने का निर्देश।

Allegro
मध्यद्रुत
मध्य और द्रुत लय के बीच की थोड़ी तेज लय जो प्रदीप्त व उल्लासपूर्ण गति की द्योतक है। इसमें प्रति मिनट 120 से 168 तक मात्राएं होती हैं।

Al rovescio
प्रतिलोमीकरण
आरोहात्मक स्वरसंदर्भ के क्रम को उलट कर अवरोहात्मक करना अथवा अवरोहात्मक को आरोहात्मक करना।

Al segno
देo segno

Alto
स्त्रीमंद्रक
स्त्रियों की नीची आवाज या वयस्क पुरुषों की ऊँची आवाज जिसकी परास हारमोनियम के पाँचवे सफेद से सोलहवें सफेद तक है।

Andante
मध्य विलंबित
मनुष्य की स्वाभाविक गति वाली लय जो मध्य (moderato) और विलंबित (adagio) लय के बीच की होती है। इसमें प्रति मिनट 76 से 108 तक मात्राएं होती है।


logo