logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Valse (=waltz)
वाल्ज़
19वीं शताब्दी की एक प्रसिद्ध नृत्य एवं वाद्य संगीत रचना जिसके एक खंड में तीन मात्राएं होती थीं।

Variation (s)
विस्तरण
लय, स्वर विन्यास, सहस्वरता या आधार-स्वर में परिवर्तन अथवा अलंकरण करते हुए मूल धुन का दोहराव।

Verse
एकलांग
वृन्दगान का वह भाग जो सहगान के लिए न होकर एकल गान के लिए हो।

Vibrato
प्रकंपन
भाव-प्रस्तुतीकरण के लिए स्वर को विशेष ढंग से कँपाना।

Viola da gamba
वियोला-डा-गाम्बा
एक वाद्य विशेष जो आकार में वायलिन से कुठ ही बड़ा होता है और तारता में पाँच स्वर नीचा मिलाया जाता है।
(violin family भी देखिए)

Violin
वायलिन, बेला
वायलिन परिवार का मुख्य वाद्य जो आकार में इस परिवार का सबसे छोटा वाद्य होता है।
(देo violin family)

Violin family
बेला वाद्य पारेवार
पश्चात्य धनुर्वाद्यों का एक वर्ग विशेष जिसमें वायलिन, वियोला, चैलो और डबलबास आते हैं। इन वाद्यों में चार तार होते हैं और इनकी आकृति एकसमान होती है, अन्तर केवल साइज और तारता में होता है।

Vivace
जीवंत (निर्देश)
अत्यधिक जोश के साथ बजाने का निर्देश।

Voice
(1) कंठ : गायक की ध्वनि।
(2) अंश (parts)।


logo