logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Key
(1) आधारक :
पाश्चात्य संगीत में षड्ज संक्रमण पद्धति का केन्द्र स्वर।
(2) परदा :
आर्गेन, हारमोनियम व एकार्डियन आदि वाद्य यंत्रों में प्रयुक्त पट्टियाँ जिन्हें हाथ की अंगुलियों से दबाने पर स्वर उत्पन्न होते हैं।

Key-board
स्वरपटल
पियानो, आगन, हारमोनियम व एकार्डियन आदि वाद्यों में क्रमानुसार स्थित पट्टिकाओं का समूह; उक्त वाद्यों का वह भाग जिस पर स्वर पट्टिकाएं क्रमानुसार स्थित रहती हैं।

Key note=tonic note
केन्द्र स्वर, आधार स्वर
स्वरपटल के किसी भी ग्राम का वह प्रथम व आधार स्वर जिसके नाम से ही वह स्वरग्राम विशेष जाना जाता है।

Key-signature
आधार स्वर चिह्र
केन्द्र स्वर व आधारक की तारता का द्योतक चिह्र। पाश्चात्य स्टाफ स्वरांकन पद्धति में लिखित संगीत रचना का प्रारम्भिक तीव्र या कोमल स्वर चिह्र उसके आधार स्वर का द्योतक होता है।


logo