logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Natural
(1) शुद्ध : वह स्वर जो विकृत न हो।
(2) प्रतिवर्तक (चिह्र) : वह चिह्र जिसे स्वर के पूर्व लगाने से विकृत स्वर शुद्ध हो जाता है।

Neo-modal
नव-मेल युक्ति
धुन एवं सहस्वरता का आधुनिक प्रचलित नवीनतम प्रकार।

Neumes
न्यूमस स्वरांकन पद्धति
नवीं शताबदी में प्रचलित एक स्वरांकन पद्धति जो आधुनिक पाश्चात्य स्वरलिपि पद्धति का आधार है।

Nobile (noble)
निखरा
निखारवाला।

Node
निस्पंद
आन्दोलित तार का विश्रांति स्थान।

Nonet
नवक (प्रबंध)
(1) नौ ध्वनियों अथवा नौ वाद्यों की रचना।
(2) नौ कलाकारों का समूह।

Non troppo
अनतिशय (संकेत)
किसी भी संकेत को अतिशय से पालन न करने का संकेत।

Nota cambiata
उल्लंघी स्वरावली
चार स्वरों का समूह जिसमें क्रमशः दूसरा और तीसरा स्वर मूल संघात का विवादी होता है और जिनके बीच के स्वर का लंघन होता है।

Notation
(1) स्वरांकन--संगीत को लिपिबद्ध करने की पद्धति या प्रक्रिया।
(2) स्वरलिपि : संगीत की अपनी विशिष्ट लिपि।

Note
स्वर
(1) संगीत की निश्चित तारता वाली ध्वनि की इकाई।
(2) इस निश्चित ध्वनि को दर्शाने वाला लिखित संकेत।
(3) इस ध्वनि को उत्पन्न करने वाला बाजे का परदा।


logo