logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Tacent
निष्क्रियता (निर्देश)
गायक या वादक विषेश को निष्क्रिय रहने का निर्देश।

Tambourine
खंजरी
एक प्रकार का तालवाद्य जो हल्के-फुल्के नृत्य के साथ प्रयोग में लाया जाता है।

Tango
टैंगो
एक प्रकार का नृत्य संगीत।

Te=si
नि, निषाद
सप्तक का सातवाँ स्वर।

Temperament
अन्तराल समायोजन, सामांतरालन
पाश्चात्य संगीत में पियानो, आर्गेन आदि वाद्यों में सहस्वरता की दृष्टि से स्वर-स्थापन की वह विधि जिसमें स्वर अपने स्वाभाविक स्थान से थोड़ा हटाए जाते हैं।

Teneramente
कोमलतर (निर्देश)
अधिक मृदुता के साथ गाने-बजाने का निर्देश।

Tenor
पुंमुच्च परास
पुरुष-कंठ अथवा कुछ विशेष वाद्यों की ऊँची ध्वनि का परास।

Tenuto
देo sostenuto

Tetra schords
अर्ध-अष्टक
किसी भी गुरु और लघुग्राम के स से म अथवा प से सं तक के भाग।

Tierce de picardie
गुरु अन्त
लघुग्राम रचना की अधिक आकर्षक बनाने के लिए अंत में स ग प के स्थान में स ग प के स्वर-संघात का प्रयोग।


logo