logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pandean pipe (=panpipe)
पैन्डियम पाइप
एक प्राचीन सुषिर वाद्य।

Pandora
पैन्डोरा
प्राचीन ततवाद्य विशेष।

Parallel motion
समदिश संचार
सहचलन में दो धुनों का तारता के अनुसार ऊँची या नीची होते हुए समान दिशा में चलना।

Parlando=parlante
वाचिक निर्देश
गायन के बीच किसी अंश को बोलचाल के ढंग पर प्रस्तुत करने का निर्देश।

Partials
गुणित स्वर
देखिए harmonics

Parts
अंश, अंशलेख
विभिन्न वाद्यों और वादकों के लिए, सकल संगीत रचना के अलग-अलग लिखित भाग।

Part playing/part singing
अंश वादन/अंश गायन।
अंश लेख का वादन या गायन।

Part song
(बहु) अंशगीत
दो या दो से अधिक गायकों द्वारा गाया जाने वाला गीत।

Part writing
अंश लेखन
सकल संगीत रचना के लिए, विभिन्न वाद्यों अथवा गायकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले अलग-अलग भागों को अलग-अलग लिखने की कला।

Passing note
पारक स्वर
किसी स्वरसमूह में तीन क्रमबद्ध स्वरों का मध्यवर्ती स्वर जो संघात के संदर्भ में कुसंघाती होता है।


logo