logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Elegy
शोक गीति
मृत्यु आदि के अवसर पर गाया जाने वाला शोकपूर्ण गीत।

Encore
पुनः पुनः
किसी संगीत प्रस्तुति को दोहराने की फरमाइश।

Ending
अंत्यांश
संगीत रचना का अन्तिम भाग।

Enharmonic interval
नाम भेद-अन्तराल
दो भिन्न नाम वाले स्वरों जैसे तीव्र D (रे) और कोमल E (ग) के बीच का अन्तराल जो ग्राम में विद्यमान होते दुए भी कुंजीपटल पर नहीं पाया जाता।

Ensemble
समूह
गायक-वादक समूह।

Entracte
अंकांतर संगीत
नाटक या संगीत नाटिका के अंकों के बीच बजाया जाने वाला संगीत।

Entrée
अवतरणिका संगीत
नाटकों में पात्र के रंगमंच पर अवतरण के लिए प्रस्तुत किया जाने वाला संगीत।

Episode
योजक अंश
दो सांगीतिक अंशों को जोड़ने वाला टुकड़ा।

Equal temperament
देo temperament

Essential note
अनिवार्य स्वर
पाश्चात्य संगीत में स्वरसंघात (कॉर्ड) में प्रयुक्त आवश्यक स्वर।


logo