logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Una corda
इकतारा
एक ही तार वाला वाद्ययंत्र।

Unessential note
अनावश्यक स्वर
वह स्वर जो आधारिक सुस्वरता का अंग न हो।

Unison
एकस्वरता
एक ही तारता के दो स्वरों का एक साथ प्रयोग।

Up beat
अप्रघात
किसी ताल-खंड की बलाघातहीन मात्रा।

Up bow
वामचालन (चिह्र)
गज से बजाए जाने वाले वाद्य की तंत्री पर बांए हाथ की तरफ गज चलाने का संकेत।


logo