logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

La-(=lah)
ध, धैवत
सप्तक का छठा स्वर।

Lament
विलाप गीत, शोक गीत
मृत्यु के अवसर पर बजाया जाने वाला विषादपूर्ण गीत। स्काटलैंड और आयरलैंड में ग्राम्य संगीत के रूप में प्रचलित। प्रायः यह मशकबीन (बैगपाइप) पर बजाया जाता है।

Larghetto
प्रविलंबित
विलंबित और अतिविलंबित के बीच की 60 से 66 मात्रा प्रति मिनट वाली धीमी लय।

Largo
अतिविलंबित
40 से 60 मात्रा प्रति मिनट वाली बहुत धीमी लय।

Leading note
सप्तम स्वर
संगीत में प्रयुक्त सप्तक का सातवाँ स्वर जिसकी प्रवृत्ति साधारणतया आधार स्वर की तरफ होती है। इसी कारण इसको leading note कहा जाता है।

Legato
सहबद्ध (चिह्र)
ऐसा चिह्र जिसके बीच में आए हुए स्वर बिना व्याघात के बजाए जाएँ। गज वाले बाजों अर्थात् धनुर्वाद्यों में एक हो गज से बजाए गए स्वरों के उपर लगने वाला चिह्र जो इस प्रकार है :--

Legerlines
अतिरिक्त रेखाएँ
पाश्चात्य स्टाफ स्वरांकन पद्धति में स्वर स्तम्भ के ऊपर अथवा नीचे अंकित लघुरेखाएँ जो स्तम्भ की परास से बाहर स्थित ऊँची तथा नीची तारता के स्वरों को प्रदर्शित करने के लिए प्रयुक्त होती है।

Libretto
गीत गुटका
संगीत नाटिका के गीतों की संग्रह-पुस्तिका।

Lute
ल्यूट
(1) एक पाश्चात्य ततवाद्य।
(2) ततवाद्यों की एक कोटि जिसमें तुंबी और गरदन होती है तथा तारों को छेड़कर बजाया जाता है।

Lyre
लायर
यूनान देश का एक प्राचीन मुक्ततन्त्री ततवाद्य।


logo