logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vibrato
प्रकंपन
भाव-प्रस्तुतीकरण के लिए स्वर को विशेष ढंग से कँपाना।

Viola da gamba
वियोला-डा-गाम्बा
एक वाद्य विशेष जो आकार में वायलिन से कुठ ही बड़ा होता है और तारता में पाँच स्वर नीचा मिलाया जाता है।
(violin family भी देखिए)

Violin
वायलिन, बेला
वायलिन परिवार का मुख्य वाद्य जो आकार में इस परिवार का सबसे छोटा वाद्य होता है।
(देo violin family)

Violin family
बेला वाद्य पारेवार
पश्चात्य धनुर्वाद्यों का एक वर्ग विशेष जिसमें वायलिन, वियोला, चैलो और डबलबास आते हैं। इन वाद्यों में चार तार होते हैं और इनकी आकृति एकसमान होती है, अन्तर केवल साइज और तारता में होता है।

Vivace
जीवंत (निर्देश)
अत्यधिक जोश के साथ बजाने का निर्देश।

Voice
(1) कंठ : गायक की ध्वनि।
(2) अंश (parts)।

Wind band
सुषिरवृन्द
फूंक से बजने वाले वाद्यों का वृन्द।

Wolf
कटुस्वर (नोट)
आन्दोलन संख्या की अनियमितता से उत्पन्न अप्रिय स्वर।

Xylophone
काष्ठतरंग, जाइलोफोन
एक वाद्ययंत्र जिसकी लकड़ी की चपटी पट्टियों पर आघात करने से स्वर निकलते हैं।


logo