logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bridge passage
संयोजक-अंश
किसी संगीत रचना के अलग अलग आधार वाले दो पाठों को कलात्मक ढंग से जोड़ने वाला संगीत का टुकड़ा जो उस रचना के दौरान आधार स्वर को बदलने की प्रक्रिया को सरल बना देता है।

Bugle
बिगुल
किसी एक ही स्वर अथवा विशिष्ट सुस्वर समूह में बजने वाली छोटी तुरही जो प्रायः सेना में व्यवहृत होती है।

Cadence (close)
मुक्ताय (उपांतक)
मुक्ताय (उपांतक) किसी संगीतिक रचना के समाप्त होने या उसमें किसी अन्य छोटी या बड़ी रचना के जुड़ने से पूर्व प्रयुक्त स्वर-संघात। यह पाँच प्रकार का होता है।
(1) perfect cadence (पूर्ण मुक्ताय) मुकताय का एक रूप जिसमें पंचमक स्वर-संघात के बाद प्रथमक स्वर-संघात प्रयुक्त होता है। (2) imperfect cadence (अपूर्ण मुक्ताय, अर्धमुक्ताय) - मुक्ताय का एक रूप जिसमें किसी भी स्वर-संघात के बाद पंचमक स्वर-संघात व्यवहृत होता है। (3) interrupted cadence (सबाध मुक्ताय) - मुक्ताय का एक रूप जिसमें ऐसा आभास होता है जैसे कि रचना समाप्त हो गई हो किन्तु तुरन्त ही वह फिर शुरू हो जाती है। (4) plagal cadence (विस्तृत मुक्ताय) - मुक्ताय का एक रूप जिसमें चतुर्थक स्वर-संघात के बाद प्रथमक स्वर-संघात व्यवहृत होता है। (5) mixed cadence (मिश्र मुक्ताय) - मुक्ताय का एक रूप जिसमें चतुर्थक स्वर-संघात के बाद पंचमक स्वर-संघात व्यवहृत होता है।

Cadenza
स्वैच्छिका
संगीत रचना का वह अंश जो प्रायः एकल स्वेच्छ गायन या वादन के लिए निश्चित होता है।

Calando
अवमंदन (संकेत)
प्रबलता तथा लय को क्रमशः कम करने का संकेत।

Canon
स्थाय (phrase) अनुसरण
पाश्चात्य संगीत की सहचलन शैली में प्रस्तुतियों का एक साथ आरम्भ न होकर एक दूसरे के बाद आरम्भ होना।

Cantabile
मृदु
ऐसा गायन-वादन जो मृदु, सुकुमार हो।

Cantata
गान, गेय रचना
गाने के लिए बनाई गई रचना। यह शब्द प्रायः विशेषण रूप में प्रयुक्त होता है जैसे cantata da chiesa=चर्चगान। (तुo सोनाटा)।

Canto fermo (=cantus fermus)
आधार धुन, मूल धुन
संगीत रचना की वह प्रधान धुन जिसकी सजावट के लिए सहचलन इत्यादि में गौण धुनों का प्रयोग किया जाता है।

Carol
(ईसाई) पर्वगीत, कैरोल
विशिष्ट पर्व पर गाया जाने वाला (ईसाइयों का) धार्मिक गीत।


logo