logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Chromatic scale
द्वादश स्वरग्राम
संगीत में प्रयुक्त होने वाले सप्त स्वरों के (क्रमानुसार) शुद्ध, कोमल, तीव्र आदि 12 रूपों से युक्त स्वरग्राम। इसमें प्रत्येक स्वर के बाद अर्ध स्वर का अन्तराल होता है।

Charionet
क्लेरिओनेट
लकड़ी, बैकोलाइट या धातु का बना चाबियों वाला सुषिर वाद्य।

Classical music
शास्त्रीय संगीत, क्लासिकी संगीत
(1) (रूमानी तथा सामान्यतः लोकप्रचलित संगीत की तुलना में) वह संगीत जिसे परिष्कृत रुचि वाले पारखी श्रोता अथवा संगीतज्ञ स्वीकार करते हैं; कला के प्रतिष्ठापित तथा विशद रूप के अनुरूप संगीत, जैसे फ्यूग या सोनाटा आदि।
(2) संगीतज्ञों के उस वर्ग के द्वारा निर्मित संगीत-रचना, जिसकी कृति लक्षणों की दृष्टि से श्रेण्यता, आभिजात्य अथवा शास्त्रीयता से युक्त होती है।

Clef
पराससूचक (चिह्न)
पाश्चात्य स्वरांकन पद्धति में किसी संगीत रचना को लिखते समय प्रारम्भ में प्रयुक्त चिह्न जो स्टाफ (रेखाओं) की सीमाओं का परिचायक है।

Close (d) harmony
संकुचित सहस्वरता
पियानो-पाठ में सहस्वरता के चारों पाठों के स्वरों का ऐसा विन्यास जिसमें अनुलंब दृष्टि से संघातों के किन्हीं दो स्वरों के बीच अन्य स्वरों के प्रवेश की गुंजाइश न हो।

Coda
समापक (चिह्न)
(1) किसी संगीत रचना के अंत में जोड़ा जाने वाला टुकड़ा जो रचना की समाप्ति का द्योतक हो।
(2) संगीतांश की समाप्ति का द्योतक चिह्न।

Colla
के साथ, से (निर्देश)
टि. यह शब्द किसी अन्य शब्द के पहले निर्देश के रूप में जुड़ा रहता है जैसे colla arco=गज से।

Coloratura (=figurata)
द्रूतालंकार
प्रवाहपूर्ण तथा अलंकृत शैलीयुंक्त द्रुत संगीत।

Combination pedals (=composition pedals)
संयुक्त पदिक
आर्गेन वाद्य में विभिन्न ध्वनि बिम्बों अथवा ध्वनि रूपों के शीघ्र और सुविधाजनक परिवर्तन के लिए प्रयुक्त काष्ठ पट्टिकाएं जिन्हें पैर से दबाया जाता है।

Comma
अल्प विराम (चिह्न)
रचना के दौरान किसी टुकड़े या स्थान के बाद थोढ़ा विराम दिए जाने का चिह्न।


logo