logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Down beat
प्रघात
ताल खंड की प्रबल मात्रा का संकेत। यह संकेत संगीत निर्देशक हाथ या छड़ो को नीचे की ओर ले जाकर करता है।

Down bow
दक्षिण चालन (संकेत)
गज से बजाए जाने वाले वाद्य की तंत्री पर दाहिने हाथ की तरफ गज चलाने का संकेत।

Drone
पृष्ठनाद
(1) आधार स्वर का निरन्तर गुंजार।
(2) वह वाद्य जो इसके लिए काम में लाया जाए।

Drum
(1) ढोल : चमड़े से मढ़ा तालप्रधान वाद्य विशेष।
(2) अवनद्ध वाद्य : चमड़े से मढ़े तालप्रधान वाद्यों की कोटि।

Duet (=duo)
युगलबंदी
दो गायकों या दो वादकों द्वारा प्रस्तुत सहसंगति।

Duplets
द्विबंध
त्रिगुण स्वर वाले टुकड़े को दो मात्राओं में बाँधने का चिह्र।

Elegy
शोक गीति
मृत्यु आदि के अवसर पर गाया जाने वाला शोकपूर्ण गीत।

Encore
पुनः पुनः
किसी संगीत प्रस्तुति को दोहराने की फरमाइश।

Ending
अंत्यांश
संगीत रचना का अन्तिम भाग।

Enharmonic interval
नाम भेद-अन्तराल
दो भिन्न नाम वाले स्वरों जैसे तीव्र D (रे) और कोमल E (ग) के बीच का अन्तराल जो ग्राम में विद्यमान होते दुए भी कुंजीपटल पर नहीं पाया जाता।


logo