logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Folk song
लोकगीत
किसी देश या क्षेत्र विशेष के जनसमुदाय के परम्परागत वे गीत जो उनकी विशिष्ट संस्कृति के अंग होते हैं। धुन की सरलता, स्थायी का समवेत गायन तथा गेय पद लोकगीत की विशिष्टताएं हैं।

Form
रूप
संगीत-रचना के विभिन्न अंशों और तत्वों का एक विशिष्ट विन्यास जिससे उसके प्रभाव, अभिरचना और अभिकल्पना में अन्विति तथा सममिति आ जाती है।

Forte
सबल (संकेत)
जोरदार तथा ऊँची आवाज निकालने का संकेत।

Fourth (interval)
चतुर्थ अन्तराल
किसी स्वर तथा उससे ऊँची ध्वनि वाले चौथे स्वर के बीच का अन्तराल जैसे स से म के बीच का अन्तराल।

French horn
फ्रेंच हॉर्न
मुख फूत्कार से बजने वाला, धातु का बना एक सुषिर वाद्य।

Frequency
आन्दोलन संख्या
किसी स्वर में प्रति मिनट होने वाले दोलनों की संख्या।

Fret
सारिका, सुन्दरी, परदा
ततवाद्यों की डांड पर स्थापित, स्वरस्थिति दर्शाने वाली, धातु की बनी पट्टिकाएं जिन पर (बांए हाथ की अंगुलियों से) वाद्य तंत्री को दबा कर विभिन्न स्वर निकाले जाते हैं।

Fugue
फ़्यूग
सहचलन वाली एक संगीत-रचना जिसमें दो धुनें दोहराई जाती हैं अथवा अनुकृत की जाती हैं।

Fuguetta
फ़्युगेटा
फ़्यूग नामक संगीत-रचना का लघु स्वरूप।

Full score
विस्तृत पाठ
गायन या वादन रचना का वह समवेत पाठ-लेखन जिसमें प्रत्येक गायक या वादक का पाठ अलग-अलग रेखाओं पर लिखा हो।


logo