logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Falsetto
कृत्रिम स्वरण
व्यस्क पुरुषों द्वारा अपने गायन में अपनी स्वाभाविक कंठध्वनि की अपेक्षा बनावटी आवाज निकालना। कंठध्वनि का यह विशिष्ट प्रयोग अन्य कंठध्वनियों के अनुकरण के लिए (प्रायः हास्यादि का प्रभाव उत्पन्न करने के लिए) किया जाता है जैसे स्त्रियों की कंठध्वनियों का पुरुषों द्वारा अनुकरण।

Fanfare
तूर्य घोष
कार्यारम्भ का सूचक संगीत।

Fantasia
स्वेच्छा रचना, फेंटेसिया
संगीत की ऐसी रचना जिसमें कल्पना की मुक्त उड़ान हो।

Fermata
देखिए pause

Fiddle
फिडल
वायलिन का पुराना नाम।

Fife
छोटी बांसुरी
परम्परागत अर्थ में, ऊँचे स्वर में बजाने वाली छोटी बांसुरी; अब सेना के तूर्यवृन्द में बजाई जाने वाली बांसुरी।

Fifth (interval)
पंचम (अन्तराल)
किसी स्वर तथा उससे ऊँची ध्वनि वाले पाँचवे स्वर के बीच का अन्तराल जैसे, रे से ध के बीच का अन्तराल।

Final
न्यास
प्राचीन ग्रीक संगीत में व्यवहृत मेलों का अन्तिम स्वर।

Finale
अंतिमांश
(1) किसी कृति का अन्तिम अंश।
(2) संगीत नाट्य के किसी अंक के अन्त का सूचक अंश।

Fine
अंत
(1) किसी संगीत रचना की परिसमाप्ति।
(2) संगीत रचना के मध्य उस स्थान पर लगाया जाने वाला संकेत विशेष जिस स्थान तक रचना की पुनरावृत्ति होने के बाद उसका समापन होता है।


logo