logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Common chord
सामान्य स्वर-संघात
किसी विशिष्ट स्वर के साथ उसके तीसरे और पाँचवें स्वरों के संयोग से निर्मित स्वर-संघात।

Common time
चतुरस्र कालमान
चतुर्मात्रिक काल खण्डों से युक्त ताल अर्थात् जिसमें एक काल खड के अंतर्गत चार चतुर्थांश मात्रिक का प्रयोग हो।

Comodo
सुगम
सरल प्रवाह वाला, सहज गति वाला।

Compass
ध्वनि परास
कंठ या वाद्य के मंद्रतम स्वर से तारतम स्वर तक ध्वनि विस्तार।

Composition
प्रबंध, बंदिश
स्वरतालबद्ध पदरहित या पदसहित (गेय या गत आदि) संगीत रचना।

Compound interval
सप्तकाधिक स्वरांतराल
किसी स्वर तथा उससे एक सप्तक से अधिक ऊँचे स्वर के बीच का अंतराल, जैसे मध्य सप्तक के सा से तार सप्तक के रे गम . . . . . के बीच का अंतराल।

Compound time (=compound measure)
त्रिकाल ताल, त्र्यस्र जातीय
ऐसा कालमान जिसमें दो या दो से अधिक सरल कालमान हों। इस कालमान के संकेत का गुणक 5/4 तथा 7/4 को छोड़ कर अन्य सभी स्थानों पर दो अथवा तीन का गुणक होता है।

Concert
संगीत सभा
श्रोताओं के सम्मुख की जाने वाली वादन या गायन गोष्ठी।

Concerto
एकलप्रधान प्रस्तुति
ऐसी वाद्यवृन्द संगीत रचना जिसमें प्रधान वाद्य के अतिरिक्त अन्य वाद्य सहायक के रूप में प्रयुक्त हों।

Conard
कर्णप्रियता
स्वर संघातों का कर्णप्रिय होना।


logo