logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Binary form
द्वि-अंगी रूप
दो विभागों वाली संगीत रचना जिसमें पहले भाग का अन्त अपूर्ण मुक्ताय (अर्ध मुक्ताय) पर और दूसरे भाग का पूर्ण मुक्ताय पर होता है।

Bitonality
द्वि-आधार स्वरता
संगीत का वह विशिष्ट प्रभाव जो साथ-साथ गाए या बजाए जाए जाने वाले दो वस्तुतः विभिन्न आधार स्वर वाले भागों के सम्मिश्रण से उत्पन्न होता है।

Bolero
बोलेरो
तिस्रजातीय ताल में किया जाने वाला एक स्पेनी नृत्य विशेष जिसमें एक या अधिक जोड़े भाग लेते हैं।

Bow
गज, धनु
रगड़ से बजने वाले ततवाद्यों की तंत्रियों को बजाने वाली काठ, सींग, हाथीदांत इत्यादि से बनी छड़ी या धनुष के आकार की वस्तु जिसमें प्रायः घोड़े की पूंछ के बाल लगे होते हैं। इसको तन्त्री से रगड़ने पर ध्वनि उत्पन्न होती है।

Bowing
गज चलाना, धनु चलाना
तंत्रियों को बजाने के लिए गज का प्रयोग करना।

Brace
बंधनी
पाश्चात्य संगीत में (प्रायः पियानो वादन में) दो विभिन्न स्वरांकनों को एक साथ बजाए जाने के लिए प्रयुक्त चिह्न जो धनुषाकार कोष्ठक के रूप में होता है।

Brass
तूर्य, तुरही (वाद्य वर्ग)
फूककर बजाए जाने वाले, प्रधानतः पीतल या अन्य धातु से बने विभिन्न सुषिर वाद्य।

Brass band
तूर्यवृन्द
फूंककर बजाए जाने वाले, धातु से बने सुषिर वाद्यों का समूह।

Breve
द्विमात्रिक
दो मात्राओं वाला कालखंड। पाश्चात्य स्वरांकन पद्धति में गुरुतम मात्रा का निशान।

Bridge
उत्तर मेरु, घुड़च, घोड़ी
ततवाद्यों में तबली के ऊपर लगी हुई लकड़ी, सींग, हाथी दांत, हड्डी या धातु की टेक जिस पर बजने वाली तंत्रियाँ स्थित रहती हैं। घुड़च के निकट ही तंत्रियों पर घर्षण या प्रहार द्वारा वाद्य बजाया जाता है और उसी के द्वारा तंत्रियों की गुंजनपरकता में अभिवृद्धि होती है।


logo