logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bass clarionet
बास क्लेरिओनेट
काष्ठ से बना, रीडों वाला सुषिर वाद्य विशेष जिसकी ध्वनि प्रायः पुंमद्रक होती है। यह सामान्य क्लेरिओनेट से एक सप्तक मंद्र होता है किन्तु इसका निचला भाग घंटे के आकार का होता है।

Bass clef
मंद्र परास चिह्न
पाश्चात्य स्वरलिपि में पुंमंद्रस्थानीय स्वरों की स्थिति को दिखाने के लिए प्रयुक्त चिह्न विशेष जो स्वरलिपि पंक्ति के आरम्भ में लगता है।

Bass note
निम्नतम स्वर
सुस्वरसमूह अथवा एक साथ बजाए या गाए जाने वाले दो या अधिक स्वरों में सबसे निचला स्वर।

Bassoon
बसून
काठ का बना रीडों वाला सुषिर वाद्य विशेष जिसकी ध्वनि पुंमंद्रक होती है। इसका व्यवहार प्रायः वृन्दवादन, सैनिक वाद्यवृन्द, चैम्बर संगीत तथा कभी-कभी एकल वादन में भी होता है।

Basso ostinato (=obstinate bass, ground bass)
वारंवारक
पुंमंद्रक ध्वनि में व्यवहृत, स्वर संदर्भयुक्त लयप्रधान सांगीतिक प्रकरण जिसे रचना के अंश विशेष में पृष्ठभूमि के रूप में बार-बार दोहराया जाता है।

Beat
(1) कालखण्ड : प्रत्येक तालखण्ड में काल की सबसे छोटी इकाई, मात्रा।
(2) दोल (डोल) : विशिष्ट परिस्थितियों में दो निकटतम स्वर-संयोग के बीच होने वाला दोलायमान कंप।
(3) घात : मात्रा या ताल के अनुसार हाथ से दी जाने वाली ताली अथवा संगीत प्रदर्शन में लय, मात्रा व ताल के अनुसार हाथ या छड़ी से संगीत संचालन।

Bell
घंटा
पीतल, कांसे आदि धातु से बना, उल्टे प्याले की आकृति का एक स्वर वाला घनवाद्य।

Bellow
धौंकनी
हारमोनियम, आर्गेन आदि सुषिर वाद्यों में हाथ या पैरों से धौंकने वाला भाग जिससे वाद्य में वायु संचित होकर रीडों में प्रवाहित होती है।

Belly
तबली
ततवाद्यों का काठ या चमड़े का बना ऊपर का भाग जिस पर तारों की घुड़च स्थित होती है।

Berceuse
लोरी
पालने में झूलते शिशु को सुलाने के लिए गाया गया गीत अथवा वाद्य में बजाई गई उसकी धुन।


logo