logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Assai
अति, असाई
बहुत, अधिक, अत्यधिक (द्रुत आदि)।

A tempo
लय वापिसी
मूल लय में लौटा आने की प्रक्रिया या निर्देश।

Atonal
आधार स्वरहीन
जिसका कोई आधार स्वर न हो अथवा जो आधार स्वरत्व सिद्धान्त से हीन हो।
(टि. आधार स्वरहीन संगीत में परम्परागत आधार स्वरत्व सिद्धान्त की उपेक्षा होने से आधार स्वर का विकेन्द्रीकरण हो जाता है)।

Attacca
निरन्तरता संकेत
आगे प्रयुक्त होने वाले खण्ड को बिना रुके ग्रहण करके प्रदशित करने का संकेत।

Aubade
प्रभाती
प्रातः काल गाया जाने वाला गीत।

Augmentation
संवर्धन (काल)
संगीत के स्वरों के कालमान का बढ़ाया जाना।

Augmentated interval
वर्धित अन्तराल
स्वरनाम और स्वरों के संख्यासूचक अन्तराल के परिवर्तन के बिना ही किन्हीं स्वरों के आपसी अन्तराल का आधा स्वर बढ़ाया जाना। उदाहरणार्थ, सा से म के सामान्य चतुर्थ अन्तराल का दीर्घ चतुर्थ अन्तराल स से म तीव्र होगा। सा ध तीव्र (भारतीय पद्धति से नी कोमल) वधित षष्ठ (augmented vi) कहलाएगा। यह स्वर लिपि को सरल बनाने और स्वरसंघात के अनुपात को कायम रखने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

Authentic modes
आदि मेल
पाश्चात्य संगीत की पुरानी मेल-पद्धति में चार प्रमुख मेल जो भारतीय संगीत के चार मेल काफ़ी, भैरवी, यमन, खमाज के तुल्य हैं।

Auxiliary note
सहवर्ती स्वर
किसी स्वर के बाद आने वाला वह स्वर जिसके बाद पुनः वही पहला मुख्य स्वर आए।

Bag pipe
मशकबीन
चमड़े की मशक में छिद्रयुक्त पोली नलिकाओं को लगाकर बनाया गया सुषिर वाद्य जो मुंह से फूंकने पर मशक में हवा के भर जाने और नलिकाओं से वायु के बाहर निकलने से बजता है।


logo