logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Paribhasha Kosh (Arthmiti, Janankiki, Ganitiya Arthshastra Aur Aarthik Sankhyiki) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Migration
प्रवसन
प्रवसन किसी व्यक्ति या समूह का एक भौगोलिक इकाई से दूसरी भौगोलिक इकाई में जाकर बसने का प्रक्रम है।
निवास स्थान का यह परिवर्तन स्थायी भी हो सकता है और अस्थायी भी।
जब प्रवसन एक देश की सीमा में होता है, तो उसे अन्तर्राष्ट्रीय प्रवसन कहते हैं और जब यह देश के भीतर हो, तो उसे आंतरिक प्रवसन कहते हैं।

Migration adjustment factor
प्रवसन समायोजन गुणांक
वास्तविक प्रवसन करने वाले लोगों की संख्या और प्रवसन के लिए परिगणित लोगों की संख्या का अनुपात।
यह अनुपात प्रवास करने वाले लोगों की दर का उपयोग करके निकाला जाता है।

Migration boundaries
प्रवसन सीमाएं
ऐसे परिसीमत क्षेत्र जिन के बीच दो समुदायों या जनसंख्या वर्गों अथवा समूहों का प्रवसन होता है।
आवश्यक नहीं ये सीमाएं देश की भीतरी या बाहरी कानूनी सीमाओं के अनुरूप हों।
इन क्षेत्रों की व्याप्ति प्रवसन के परिमाण के अनुसार परिभाषित की जाती है। ऐसा परिसीमन स्थानीय इकाईयों से भिन्न भी हो सकता है।

Migration interval
प्रवसन अन्तराल
किसी अवधि में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने वाले लोगों की संख्या।
प्रवसन एक ऐसी घटना है जो किसी निशिचत समय पर घटित होती है। इसलिए जब हम प्रवसन का उल्लेख करते हैं तो उसका कालनिर्धारण भी आवश्यक हो जाता है जैसे 10 वर्ष या 15 वर्ष। यह अवधि जितनी बड़ी होगी, प्रवसन करने वाले लोगों की औसत संख्या उतनी ही कम होगी।
प्रवसन की इन अवधियों को प्रवसन अंतराल कहा जाता है।

Migration rate
प्रवसन दर
प्रवसन की आपेक्षिक बारंबारता। यह प्रवसन की घटना को दर्शाने वाली प्रायिकता संख्या होती है। विभिन्न प्रकार की प्रवसन दरों के सूत्र नीचे दिए जाते हैं:
बाहर जाने वाले लोगों की संख्या (0) बाह्य प्रवसन दर= ---------------------------------------------------- × K औसत या मध्यावधिक जनसंख्या ( P) यहाँ K स्थिरांक है जिसे प्रायः 100 या 1000 माना जाता है। अन्दर आने वाले लोगों की संख्या (I) अन्तर प्रवसन दर= ----------------------------------------------------- × K औसत या माध्यावधिक जनसंख्या (P)
I-O शुद्ध प्रवसन दर=-------------xK P
I+O सकल प्रवसन दर=------------x K P

Minimax theorem
अल्पमहिष्ठ सिद्धांत
खेल सिद्धांत का मूलभूत नियम जिसके अनुसार दो व्यक्तियों के निरंतर खेल में सदैव एक अधिकतम (इष्टतम) भुगतान तथा एक न्यूनतम भुगतान की प्रत्याशा रहती है और ये दोनों एक दूसरे के बराबर माने जाते हैं।
तुल∘ दे∘ Game theory

Minor
उपसारणिक
ऐसा आव्यूह जो A₁₁ द्वारा व्यक्त किया जाता है और जिसमें सभी (n - i)! पूर्णांकों के क्रमचयों का संकलन किया जाता है।
इसमें पंक्ति और स्तंभ दोनों का अनुलग्न 1,1 होता है और वे सभी प्राकृतिक क्रम से होते हैं। उपसारणिक का चिन्ह (β, γ,…..μ) द्वारा दर्शाया जाता है।
तुल दे∘ determinant

Mismatch
बेमेल
जब किन्हीं घटनाओं की सूचनाओं को दो विधियों से एकत्रित किया जा रहा हो तब ऐसी स्थिति आ सकती है जब किसी विशेष घटना की सूचनाएं दोनों विधियों में अलग-अलग ढंग से वर्गीकृत कर दी जाएं। इस स्थिति को बेमेल कहते हैं।

Mobile population
चल जनसंख्या
ऐसी जनसंख्या जिसने पिछले दस या पाँच वर्षों में या जनगणना से एक वर्ष पूर्व भिन्न-भिन्न नगरों या स्थानों पर आवास किया हो।
इनमें दो तरह के लोग आते हैं। एक वे जो एक ही जिले या राज्य के अन्दर रहे हों और दुसरे वे जो पड़ोस के अन्य राज्यों से आये हों।
उक्त प्रकार की नियतकालिक गतिशीलता के अतिरिक्त जीवन के प्रारंभ से या पिछले निवास स्थान से भी गतिशीलता मापी जा सकती है। इस प्रकार की गतिशीलता परिवर्तनशील कालावधि की चल जनसंख्या का आकल होती है।

Mode
बहुलक
बहुलक किसी श्रेणी के उस चर का मान होता है जिसकी बारंबारता अधिकतम हो। अर्थात् यह वह पद मान है जो श्रेणी में सबसे अधिक बार घटित होता है।
श्रेणी के दूसरे सब चर-मान बहुलक की तुलना में कम बार घटित होते हैं।
बहुलक सामान्य तथा व्यापक प्रयोग वाला एक प्रतिरूपी मान तथा माध्य है। निरीक्षण मात्र से इसका स्थान निर्धारण किया जा सकता है।
बहुलक चरम विचरणों द्वारा प्रभावित नहीं होता है। यह अमात्रात्मक आँकड़ों के लिए भी उपयुक्त है।


logo