logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Paribhasha Kosh (Arthmiti, Janankiki, Ganitiya Arthshastra Aur Aarthik Sankhyiki) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Kurtosis
ककुदता इसमॆं () और () क्रमशः चतुर्थ और द्वितीय आघूर्ण हैं ।
ककुदता किसी वक्र की शिखरता या चपटपन को कहते हैं।
ऐसा वक्र जिसका उपरितल चपटा तथा पुच्छ छोटी हो चर्पट ककुदी वक्र कहलाता है।
जिस वक्र का शिखिर तीक्ष्ण तथा पुच्छ लम्बी हो, उसे तुंग-ककुदी वक्र कहते हैं। (TABLE)
कार्ल पियर्सन ने ककुदता का माप निम्न सूत्र से दिया है: β_2=μ_4/〖μ_2〗^(2 ) इसमें μ_4 और μ_2 क्रमशः चतुर्थ और द्वितीय आघूर्ण हैं।


logo