logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Paribhasha Kosh (Arthmiti, Janankiki, Ganitiya Arthshastra Aur Aarthik Sankhyiki) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Weighted average
भारित माध्य
ऐसे अंक या संख्याएं, जो विभिन्न पदों के आपेक्षिक महत्व को प्रगट करती हैं भार कहलाती हैं।
विभिन्न पदों के लिए उनको आपेक्षिक महत्व के अनुसार भार नियक्त करना भार-बंटन कहलाता है।
इस प्रकार से परिकलित माध्य को भारित माध्य कहते हैं।
इसे उस समय प्रयोग में लाया जाता है जब प्रेक्षित मानों में सभी का महत्व एक समान न हो । सूत्र रूप में:— भारित माध्य=Σwx/Σw
जहाँ X पद मान है तथा W पदमान का वह भार है जो उसके आपेक्षिक महत्व के आधार पर उस पद के लिए निर्दिष्ट किया जाता है।

Work force participation rate
श्रमशक्ति/श्रमिक बल सहभागिता दर
किसी देश की आर्थिक दृष्टि से सक्रिय जनसंख्या का वह भाग जो लाभप्रद या अर्जक कार्यों में लगा हो शक्ति या श्रमिक बल कहलाता है। ऐसी कुल जनसंख्या का जितने प्रतिशत भाग वस्तुतः अर्जक कामों में लगा हुआ होता है उसे श्रम शक्ति सहभागिता दर कहते हैं।
तुल∘ दे∘ active population तथा working population

Working population
कार्यशील जनसंख्या
कार्यशील जनसंख्या में सभी ऐसे व्यक्ति शामिल किए जाते हैं जो आर्थिक वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन में हिस्सा लेते हैं।
इसमें आर्थिक इकाइयों में अवैतनिक कार्य करने वाले पारिवारिक सदस्य भी सम्मिलित किए जाते हैं।
तुल∘ दे∘ active population


logo