logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Paribhasha Kosh (Arthmiti, Janankiki, Ganitiya Arthshastra Aur Aarthik Sankhyiki) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Occupational mobility
व्यावसायिक गतिशीलता
व्यक्तियों द्वारा अपनी नौकरी या व्यवसाय बदलने की प्रवृत्ति व अवसर अर्थात एक पेशे को छोड़कर दूसरे पेशे में जाना।
इसे श्रम-शक्ति का प्रत्यावर्त भी कहा जाता है। श्रम-शक्ति विश्लेषण व बेरोजगारी का अध्ययन करने के लिए इस संकल्पना का बहुधा प्रयोग किया जाता है।
श्रमिक गतिशीलता औद्योगिक व सामाजिक दोनों प्रकार के परिवर्तनों के कारण हो सकती है। यह व्यवसायों और उद्योग के भीतर व बाहर दोनों प्रकार से हो सकती है।

Occupational structure
व्यावसायिक संरचना
किसी देश की अर्जक जनसंख्या को विभिन्न व्यवसायों या पेशों के अनुसार भिन्न-भिन्न वर्गों में बाँट कर दिखाना।
इसके अंतर्गत हम उन बातों का अध्ययन करते हैं जिनके कारण संपूर्ण व्यवासायिक ढाँचा निर्मित होता है।

One way match
एक तरफा सुमेल
ऐसी सुमेंलन क्रिया जो दोहरी अभिलेख विधि में से एक विधि प्राप्त सभी घटनाओं का सुमेल दूसरी विधि में खोज लेने के बाद समाप्त कर दी जाती है।

Open population
खुली जनसंख्या
खुली जनसंख्या वह है जिसमें प्रवसन के कारण पर्याप्त प्रभाव पड़ता हो।
इसके विपरीत वह जनसंख्या जिसमें प्रवसन का प्रभाव नगण्य हो, बंद जनसंख्या कहलाती है।
यदि प्रवसन इस प्रकार का हो कि आप्रवासन और उत्प्रवासन करने वालों की संख्या समान होने से कुल संख्या पर प्रभाव शून्य हो तब भी जनसंख्या खुली हो सकती है क्योंकि प्रवसन के फलस्वरूप जनसंख्या का संरचना में फेर-बदल हो सकता है।

Opinion leaders
अभिमत नेता
किसी कार्यक्रम या योजना को सफल बनाने के लिए स्थानीय सदस्य, जिनमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध व्यक्ति जैसे डॉक्टर, वकील, अध्यापक सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता आदि शामिल होते हैं।
ये लोग इन कार्यक्रमों के उद्देश्यों और इनसे होने वाले लाभों व इनके अन्तर्गत मिलने वाल सुविधाओं के बारे में अपने क्षेत्र के लोगों में जाकर प्रचार-प्रसार करने में बड़ी सहायता प्रदान करते हैं व अन्य लोगों को प्रेरित करते हैं।

Optimal growth model
इष्टतम संवृद्धि मॉडल
असंतत प्रौद्योगिकी के संदर्भ में इष्टतम आयोजन का कार्यमूलक मॉडल जैसे रैमसे (Ramsay) टाइप या पुट्टी-क्ले (Putty-clay) टाइप मॉडल जिसमें श्रम संबंधी वृद्धि के नियम को दर्शाया गया हो।

Optimization problem
इष्टतमीकरण समस्या
इष्टतमीकरण की समस्या वस्तुओं या प्रक्रमों के चयन या चुनाव से संबंध रखती है जिसमें से प्रत्येक के कई विकल्प होते हैं।
इस समस्या के अन्तर्गत यह देखा जाता है कि इन विकल्पों में से कौन सा किसी निकष या कसौटी के अनुसार उद्देश्य प्राप्ति के लिए अधिक वांछनीय होगा।
इष्टतमीकरण का तात्पर्य अधिकतमीकरण न होकर सर्वोत्तम उपलब्ध विकल्प होता है।

Optimum factor proportion
इष्टतम कारक अनुपात
इस पद का तात्पर्य यह है कि उत्पादन के भिन्न-भिन्न कारकों का किस अनुपात में संयोजन किया जाए कि उनकी लागत न्यूनतम आये और उनसे अधिकतम उत्पादन हो सके।
इस विधि में हम उत्पादन के उस स्तर के लिए कारकों के संयोजन का पता लगाते हैं जिनसे कुल लागता न्यूतम हो।
इसे हम न्यूनतम बजट रेखा वाला संयोजन भी कहते हैं और यह किसी विशेष समोत्पाद रेखा को स्पर्श करने वाला बिन्दु होता है।
इसे ज्ञात करने की एक दूसरी विधि यह भी है कि हम व्यय के स्तर को दिया हुआ मानकर कारकों के संयोजन का ऐसा अनुपात ढूँढे, जिसमें अधिकतम उत्पादन हो सके।
इष्टतम संयोजन कारक संक्रिया के बड़े या छोटे आकार पर निर्भर नहीं करता बल्कि कारकों के सापेक्ष मूल्यों पर अधिक निर्भर करता है।

Optimum population
इष्टतम जनसंख्या
इष्टतम जनसंख्या एक आर्थिक संकल्पना है। इसका यह तात्पर्य है कि किसी भी क्षेत्र में जनसंख्या वहाँ के प्राकृतिक और आर्थिक संसाधनों के अनुकूल होनी चाहिए और यह संख्या ऐसी होनी चाहिए कि इन संसाधनों का सर्वोत्तम आर्थिक उपयोग किया जा सके। दूसरे शब्दों में रहन-सहन का स्तर ऊँचा हो या प्रति व्यक्ति वास्तविक आय अधिकतम हो।
इष्टतम जनसंख्या एक बदलती हुई संख्या होती है और यह तकनीकी विकास और विज्ञान की प्रगति के साथ भिन्न-भिन्न समयों में अलग-अलग हो सकती है।

Orthogonal matrix
लांबिक आव्यूह
यदि A एक m x n कोटि का आव्यूह हो और m≥n हो तब यदि इसके भीतर एक ऐसा लांबिक आव्यूह B बन सकता हो, जिसकी कोटि m x n के बराबर हो और यदि BA=( ) हो तथा T ऊपरी त्रिकोण का आव्यूह हो और इसकी कोटि n और o तब हम कह सकते हैं कि इसमें (m-n)×n कोटि का एक ऐसा आव्यूह है जिसमें केवल शून्य होंगे। इस प्रकार के आव्यूह को लांबिक आव्यूह कहा जाता है।


logo