logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

contributed article
अभिदत्त लेख, आमंत्रित लेख समाचार-पत्र कार्यालय से बाहर के किसी स्वतंत्र पत्रकार या लेखक द्वारा पारिश्रमिक पर लिखा गया लेख।

cooking editor
पाककला संपादक वह संपादक जो किसी समाचार पत्र या पत्रिका में पाक-शिक्षा या रसोईघर की कला से सम्बन्धित सामग्री का सम्पादन करता है।

copper plate engraving
ताम्र पट्टिका उत्कीर्णन यह प्रोसेस (ब्लॉक-निर्माण) विभाग से सम्बन्धित शब्द है। चित्रों के जो ब्लॉक जस्ते की नहीं बल्कि ताम्बे की प्लेट पर बनाए जाते हैं उन्‍हें कापर प्‍लेट एन्‍ग्रेविंग कहते हैं। ताम्र प्लेट अधिक टिकाउ होती है और लम्बी छपाई के लिये अधिक उपयोगी मानी जाती है।

copy
कॉपी समाचार या किसी अन्य प्रकाशनीय सामग्री की पांडुलिपि का एक पन्ना या अनेक पन्ने।

copy boy
कॉपी वाहक सम्पादित सामग्री को सम्पादकीय विभाग से मुद्रण विभाग तक पहुंचाने वाला व्यक्ति। ऐसा व्यक्ति बाल, वृद्ध कोई भी हो सकता है। ऐसा लगता है कि पहले यह काम लड़कों से ही लिया जाता था क्योंकि इसमें किसी विशेष जिम्मेदारी की आवश्यकता नहीं होती, अतः इस संदर्भ में boy शब्द रूढ़ हो गया।

copy butcher
कॉपी वधिक इस शब्द का प्रयोग समाचार दाता व्यंग्यात्मक या घृणात्मक भाव से उपसंपादक के लिए करते हैं। क्योंकि समाचारों का संपादन करते समय उप-संपादक अक्सर उनके कई अंश काट-छांट देते हैं और इस प्रकार समाचार दाताओं की दृष्टि में उनका वध कर देते हैं।

copy cutter
कॉपी कर्तक मुद्रण विभाग का वह व्यक्ति जो पांडुलिपि के पूरे पृष्ठ को कई अलग-अलग टुकड़ों में काटकर अलग-अलग व्यक्तियों को कम्पोजन के लिये देता है जिससे कि कम्पोजन का कार्य शीघ्रतापूर्वक हो सके।

copy desk
कॉपी मेज वह मेज जहां समाचारों का सम्पादन करके उन्हें अंतिम रूप दिया जाता है। यह कार्य उप-सम्पादक करते हैं इसलिए कॉपी -डेस्क का अभिप्राय उप-सम्पादक की मेज से होता है।

copy editing
कॉपी संपादन पांडुलिपियों (अधिकांशतः समाचारों की पॉडुलिपियों) का सम्पादन जो सामान्यतः उप-सम्पादक करते है।

copy editor
कॉपी संपादक वह व्यक्ति जो समाचारों या अन्य प्रकाशनीय आलेखों का सम्पादन करता हैं। यह कार्य मुख्यतः उप-सम्पादक करता हैं, अतः कॉपी एडिटर शब्द उप-सम्पादक का प्रर्यायवाची है। 'copy reader' भी देखिए।


logo