logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

colour transparency
रंगीन पारदर्शिका कैमरे द्वारा किसी रंगीन चित्र का पारदर्शी फिल्म पर लिया गया रंगीन फोटो। इस फिल्म में अनेक रंगों को एक साथ ग्रहण करने की क्षमता होती है।

column
स्तंभ, कालम आधुनिक समाचार-पत्र का एक पूरा पृष्ठ आठ लम्बे भागों में विभाजित होता है। प्रत्येक भाग को कालम या स्तम्भ कहते हैं। पत्रिकाओं के पृष्ठों में दो से पांच तक कालम होते हैं। किसी विशेष स्तंभकार के लेखन को भी स्तंभ अथवा कॉलम कहते हैं।

column head
स्तंभ शीर्षक किसी कालम के ऊपर दिया गया शीर्षक।

column inch
स्तंभ इंच यह एक मापदण्ड है जिसके आधार पर विज्ञापन-विभाग विज्ञापनों की दर निर्धारित करता है। इसका अर्थ होता है-एक इंच ऊंचा और एक कालम चौड़ा। दशमलव प्रणाली के प्रचलन के बाद विज्ञापन इंचों में नहीं बल्कि सेंटीमीटरों में नापे जाते हैं। एक इंच लगभग 2 1/2 सेंटीमीटर के बराबर होता है। यह पैमाना संवाददाताओं तथा लेखकों की लिखित सामग्री को भी नापने के काम में आता है और उसी के अनुसार उन्‍हें पारिश्रमिक दिया जाता है।

columnist
स्तंभ लेखक वह व्यक्ति जो किसी पत्र-पत्रिका के लिये कोई विशेष प्रकार का या किसी विशेष विषय पर प्रायः नियमित रूप से लेख लिखता है।

column rule
स्तंभ रेखनी, स्तंभ रूल पत्र-पत्रिका के विभिन्न कालमों को एक दूसरे से पृथक् करने कि लिए उनके बीच में डाली गई खड़ी काली रेखा। आजकल दो कालमों के बीच रेखा के स्थान पर केवल रिक्त स्थान छोड़ दिया जाता है जिसके फलस्वरूप वे एक-दूसरे से अलग दिखाई देने लगते हैं।

combination plate
संयुक्त प्लेट, संयुक्त फलक किसी ब्लॉक के प्रकमण के दौरान हाफटोन और रेखा-उत्कीर्णन का एक ही प्लेट में मिश्रण।

comic
चित्रकथा, कौतुक कथा रंगीन या इकरंगी चित्रित कथाएं जो पाठकों के मनोरंजन के लिए पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं। अब इसका प्रयोग प्रायः उन सभी छोटी-छोटी रंगीन पुस्तिकाओं के लिए किया जाने लगा है जिनमें लोक-कथाएं आदि मनोरंजक सामग्री चित्रित रूप में प्रकाशित होती हैं जैसे पंचतंत्र की कहानियां।

comic newspaper
हास्य समाचार पत्र ऐस समाचार पत्र या पत्रिकाएं जो पूर्णतः चित्रकथाओं को समर्पित हों। ऐसा शायद ही कोई समाचार पत्र हो जो पूर्णतः हास्य-व्यंग्य चित्र-कथाओं को समर्पित है। हां, कोई-कोई पत्रिका अवश्य ऐसी है जैसे लंदन से प्रकाशित पंच।

comic strip
हास्य पट्टी हास्य, व्यंग्य या रोमांच से परिपूरित चित्रित वृतान्त जो पत्र-पत्रिकाओं के दो या अधिक कालमों में एक पट्टी के रूप में प्रकाशित होते हैं।


logo