ऐसा संगीत जो प्रत्यक्षतः अपने से अलग किसी बाह्य संदर्भ से जुड़ा न हो। पदरहित संगीत, व्याख्यारहित अथवा वर्णनात्मकतारहित संगीत इसी कोटि का है।
Absolute pitch
निरपेक्ष तारता
नाद की स्वतः सिद्ध तारता जो अन्य किसी नाद के संदर्भ में न हो।
(टि.: यह शब्द नादात्मक तारता के उस सहज बोध के लिए प्रयुक्त होता है जिससे संगीतज्ञ किसी नाद को पहचान लेता है।)
Accelerando
लयवर्धन (निर्देश)
लय को क्रमशः बढ़ाने का निर्देश।
Accent
आघात
लयात्मक बलाघात जो सामान्यतया तालखंड की पहली मात्रा पर होता है।
Accidental
आकस्मिक
पश्चिमी संगीत पद्धति में सामान्य स्वरग्राम के साथ-साथ कोई अन्य स्वर जिसका प्रयोग अल्प समय के लिए, ग्राम परिवर्तन किए बिना, सौंदर्य वृद्धि के उद्देश्य से किया जाता है।
Accompaniment
संगत, संगति
मुख्य संगीत के साथ सहायक रूप से प्रस्तुत संगीत।
Adagio
अदाजिओ, विलंबित
लय की वह गति जिसमें प्रति मिनट 66 से 76 तक मात्राएं होती हैं।
Ad libitum (ad lib)
यथेच्छ
अपनी इच्छानुसार प्रयोग करने का निर्देश।
Aeolian harp
एओलिअन हार्प
विभिन्न मोटाइयों की तांत की तंत्रियों का एक प्राचीन मुक्ततन्त्री वाद्य जिसका नामकरण एओलस देवता के नाम पर हुआ।