logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Venous Blood
सिरागत रक्त
सिरा में बहने वाला रक्त।

Ventriculitis
मस्तिष्क निलय शोथ
मस्तिष्क (brain) के निलय (ventricle) का शोथ।

Ventriculo-Atrial Or Ventriculoatriostomy
वैंटीकुलोएट्रिऑस्टोमी
मस्तिष्क के पार्श्व निलय (lateral ventricle) तथा हृदय के दक्षिम अलिंद (right atrium) के बीच शस्त्रकर्म द्वारा एक मार्ग (passage) बनाना। यह ऑपरेशन जलशीर्ष (hydrocephaly) रोग में आराम पहुंचने के लिये किया जाता है।

Ventriculocordectomy
वैंट्रीकुलोकॉर्डेक्टोमी
स्वरयंत्र (larynx) के संकरेपन तथा साथ में दोनों तरफ की पुनरावर्ती स्वरतंत्र तंत्रिकाओं (recurrent laryngeal nerve) के घात (paralysis) के होने पर किया जाने वाला शस्त्रकर्म।

Ventriculocy-Sternostomy
मस्तिष्कनिलय-कुंड-सम्मिलन
शस्त्रकर्म द्वारा मस्तिष्क के तृतीय निलय (third ventricle) तथा अन्तरावृंत कुंड (cisterna intrpeduncularis) के बीच संचार की व्यवस्था का स्थापन करना है। यह ऑपरेशन आभ्यन्तर जलशीर्ष (internal-hydrocephalus) के रोगियों में किया जाता है।

Ventriculo-Mastoidostomy
मस्तिष्क निलय-कर्णमूल पथ
प्राथमिक और द्वितीयक जलशीर्ष (hydro-cephalus) के रोगियों में मस्तिष्क में प्रमस्तिष्क-मेरु तरल (CSF) के निकास की स्थापना करने हेतु मस्तिष्क निलय तथा कर्णमूलास्थि कुहर के मध्य एक पथ बनाने हेतु शल्यकर्म।

Vertebra
कशेरूक
रीढ़ या कशेरूक दण्ड बनाने वाली अनेक छोटी छोटी अस्थियों या उपास्थियों में से एक। प्रत्येक कशेरूक में प्रायः एक सेन्ट्रम एक तंत्रिका नाल जिसमें होकर मेरूरज्जु निकलती है और कई प्रवर्ध होते हैं।

Vesical Calculus
मूत्राशय अश्मरी
मसाने (मूत्राशय) में पथरी बन जाना। पथरी प्राथमिक (primary) या द्वितीयक (secondary) हो सकती है। प्राथमिक पथरी मूत्राशय में बनती है जबकि द्वितीयक पथरी गुर्दे (वृक्क-kidney) से गवीनी (ureter) द्वारा मसाने में पहुँचती है पथरी प्रायः तीन प्रकार की होती है। (1) ऑक्सिलेट, (2) यूरिक एसिड तथा (3) फास्फेट। प्राथमिक पथरी के सामान्य कारण संक्रमण (infection) तथा समाने में पहुंचने वाले आगन्तुक शल्य (foreign body) हैं, चाहे वह मूत्र पथ द्वारा निकलने वाले मूत्र को रोकते हों या न रोकते हों। इस बीमारी के लक्षणों में पेशाब करते समय भयंकर पीड़ा, जो मूत्रमार्ग (urethra) के आखिरी हिस्से तक पहुंचती है, रक्तमेह (पेशाब के साथ खून का आना-haematuria), पेशाब का रुक जाना, जो अस्थायी होता है आदि शमिल है। इसका इलाज ऑपरेशन है। छोटी छोटी पथरियाँ बिना किसी लक्षण के पेशाब के साथ निकल जाती हैं।

Vesiculectomy
शुक्राशय-उच्छेदन
शुक्राशय (seminal vesicle) का उच्छेदन (excision) करना अर्थात् उसे काटकर निकाल देना।

Vesiculotomy
शुक्राशय-छेदन
शुक्राशय को छेदन (incision) करना अर्थात् उसे काटना या उसमें चीरा लगाना।


logo